संबंधित खबरें
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung Galaxy Tab S8 Series सैमसंग ने भारत में अपनी नई Galaxy Tab S8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन नए टैब Samsung Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra को लॉन्च कर दिया है। तीनो ही टैब का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। साथ ही इन टैब में कई कमाल फीचर्स मिलते है आइये जानते है इनके बारे में…
सबसे पहले बात करते हैं Galaxy Tab S8 की इसमें आपको 11-इंच की LTPS TFT डिस्प्ले मिलती है। साथ ही टैब की स्मूथनेस को बढ़ाने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। रियर कैमरा की बात करें तो टैब में 13 MP का मैन कैमरा और 6 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। (Samsung Galaxy Tab S8 Series in Hindi)
सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए टैब में 12 MP का कैमरा दिया गया है। इस टैब में आउट ऑफ़ दी बॉक्स आपको Android 12 मिलता है। टैब की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ टैब में 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, LTE, WiFi 6E, Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मौजूद है।
टैब दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट में आता है जिसे आप 25 फरवरी से खरीद सकते हैं। फ़िलहाल आप इसे प्री बुक भी कर सकते है टैब के पहले वेरिएंट में आपको 8GB की RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी मिलती है टैब के दूसरे वेरिएंट में आपको 12GB की RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस टैब में आप माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 प्लस में आपको 12.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। टैब में 10,090mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स Samsung Galaxy Tab S8 के समान ही है।
For those who love to push the limits, our large and ultra-thin tablet comes with limitless possibilities. The all new #GalaxyTabS8 series is launching soon. Pre-reserve yours at just ₹ 1999 and get the SmartTag free*. *T&C apply. pic.twitter.com/J4aMRa58vy
— Samsung India (@SamsungIndia) February 10, 2022
Specifications Of Samsung Galaxy Tab S8 Ultrao
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा की स्पेसफिकेशन्स Tab S8 और Tab S8+ से काफी मिलती जुलती है बस स्क्रीन साइज और कैमरा में हमें कुछ अंतर् देखने को मलता है। टैब S8 अल्ट्रा में आपको 14.6-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है । यह डिवाइस भी Android 12 के साथ आता है।
टैब S8 अल्ट्रा में आपको 8GB/12GB/16GB RAM ऑप्शन मिलता है। जिसके साथ 128GB/256GB/512GB स्टोरेज मिलती है। इसे आप माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जिसके साथ 6-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा इसके साथ एक और 12 MP का वाइड कैमरा मिलता है। टैब में 11,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह टैब केवल एक ही ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। तीनों ही फोन S-Pen को सपोर्ट करते हैं। कनेक्शन के लिए तीनों ही डिवाइस में आपको Type-C USB 3.2 का सपोर्ट मिलता है।
कीमत की बात करें तो Galaxy Tab S8 की कीमत 699.99 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 52,400 रुपये बनती है। Samsung Galaxy Tab S8+ की कीमत 899.99 डॉलर रखी गई है लगभग 67,300 रुपये है। Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की कीमत 1,099.99 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 82,300 रुपये बनती है।
Also Read : Vivo T1 5G लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.