India News(इंडिया न्यूज़)Telegram: वैसे तो अक्सर ये खबर आती रहती है कि, टेलीग्राम के फीचर को कॉपी करता है लेकिन इस बार मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप Telegram ने व्हाट्सएप के एक फीचर को कॉपी किया है। जिसके बाद Telegram में जल्द ही स्टोरीज फीचर आने वाला है। स्टोरीज फीचर आज इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप और फेसबुक तक पर है, सिर्फ टेलीग्राम एप पर इस फीचर की कमी है जो कि जल्द पूरी होने वाली है।
बता दें कि, इसकी जानकारी देते हुएTelegram के CEO पावेल दुरोव ने कहा है कि, टेलीग्राम पर जुलाई की शुरुआत में स्टोरीज फीचर जारी कर दिया जाएगा। इसकी मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे हैं। इसके बाद पावेल ने बताया कि यूजर्स की ओर से 50 फीसदी से अधिक रिक्वेस्ट स्टोरीज फीचर को लेकर ही आई है।
अब आपको बतातें है कि, Telegram स्टोरीज काफी हद तक इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह होगी। इसमें एडिटिंग के कई सारे टूल मिलेंगे। स्टोरीज के लिए प्राइवेसी फीचर्स भी मिलेंगे जैसे कि कौन आपकी स्टोरीज को देखेगा और कौन नहीं देखेगा। स्टोरीज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखेगी। स्टोरीज को छिपाने का भी ऑप्शन मिलेगा। वहीं Telegram Stories में यूजर्स को फोटो और वीडियो को एडिट करने के लिए कई सारे टूल्स मिलेंगे। स्टोरीज में लिंक भी शेयर करने का ऑप्शन होगा। स्टोरीज के साथ 6, 12, 24 और 48 घंटे के विकल्प मिलेंगे यानी इतने घंटे बाद स्टोरीज गायब हो जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.