Hindi News / Auto Technology / Tesla Car In India Tesla Car Will Enter India The Government Approved This Decision

Tesla Car In India: टेस्ला कार करेंगी भारत में एंट्री! सरकार ने इस फैसले को दी मंजूरी 

India News (इंडिया न्यूज़), Tesla Car In India: टेस्ला का ईवी कारों को भारत के बाजार में एंट्री देने के लिए सरकार ने प्रवेश योजनाओं को बढ़ावा देने वाली नीति को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस नीति के तहत कंपनियों को देश में न्यूनतम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने का स्पॉर्ट देती […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tesla Car In India: टेस्ला का ईवी कारों को भारत के बाजार में एंट्री देने के लिए सरकार ने प्रवेश योजनाओं को बढ़ावा देने वाली नीति को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस नीति के तहत कंपनियों को देश में न्यूनतम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने का स्पॉर्ट देती है। इसके अलावा कंपनियों को ईवी के लिए स्थानीय विनिर्माण स्थापित करने के लिए तीन साल की अनुमति देगी।

बता दें कि भारत ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार तीन साल के भीतर कम से कम 500 मिलियन डॉलर के निवेश और एक विनिर्माण सुविधा के लिए प्रतिबद्ध कंपनियों के लिए कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों पर इंपार्ट टैक्स  करेगा।

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?

Tesla Car In India

Also Read:  सेविंग अकाउंट में इतना से ज्यादा पैसों का हुआ ट्रांजेक्शन, तो इनकम टैक्स करेगी खाते की जांच

देश में इतना मिलियन होगा निवेश

सरकार के इस ऐलान के बाद दुनिया की सबसे फेमस ईवी कार कंपनी टैस्ला की भारत के बाजार में एक्ट्री की योजना को बढ़ावा मिलता दिख रहा है।

मालूम हो कि नई नीति कंपनियों को देश में न्यूनतम $500 मिलियन का निवेश करने के लिए बाध्य करती है और उन्हें कम से कम 25 प्रतिशत घटकों के साथ ईवी के लिए स्थानीय विनिर्माण स्थापित करने के लिए तीन साल की अनुमति देगी।

भारत में बाहर की कारों में इतना लगता है टैक्स 

इसके साथ ही जो कंपनियां इन आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, उन्हें 35,000 डॉलर और उससे अधिक कीमत वाली कारों पर 15 प्रतिशत के कम आयात शुल्क पर प्रति वर्ष 8,000 ईवी आयात करने की अनुमति दी जाएगी। भारत आयातित कारों पर उनके मूल्य के आधार पर 70 प्रतिशत या 100 प्रतिशत का कर लगाता है।

Also Read: चंडीगढ़ में करना है बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान, यहां जानें आसान तरीका 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue