Hindi News / Auto Technology / This New Order Came From Elon Musk Tension Of X Users May Increase

Elon Musk का आया ये नया फरमान! X यूजर्स की बढ़ सकती है टेंशन

India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk : जब से एलोन मस्क एक्स के मालिक बने हैं तब से इसमें कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। अब एक और नई शर्त अपने एक्स यूजर्स के सामने उन्होनें रख दी है। जो उपयोगकर्ताओं की टेंशन को बढ़ा सकती है। गौरतलब हो कि अब एक्स (पुराना नाम […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk : जब से एलोन मस्क एक्स के मालिक बने हैं तब से इसमें कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। अब एक और नई शर्त अपने एक्स यूजर्स के सामने उन्होनें रख दी है। जो उपयोगकर्ताओं की टेंशन को बढ़ा सकती है। गौरतलब हो कि अब एक्स (पुराना नाम ट्विटर) यूजर्स को हर साल इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 डॉलर का भुगतान कर इसका सदस्यता लेनी होगी। इस नए नियम के नाम मानने पर जो यूजर्स एक्स का वार्षिक भुगतान नहीं करेंगे वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। मस्क ने इसके पीछे की वजह फर्जी अकाउंट और स्वचालित बॉट अकाउंट पर रोक लगाना बताया है।

“नॉट ए बॉट” 

मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार एलोन मस्क ने एक्स पर नॉट ए बॉट फीचर की टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। बता दें कि फिलहाल न्यूजीलैंड और फिलीपींस में इसकी टेस्टिंग शुरू हुई है। जिसके तहत नए एक्स यूजर्स वार्षिक शुल्क का भुगतान किए बिना एक्स का यूज नहीं कर पाएंगे। ना ही आप पोस्ट, लाइक, कमेंट और बुकमार्क कर पाएंगे।

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?

Elon Musk

मस्क अक्सर ही कुठ ना कुछ नया कर रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने बताया था कि जल्द एक्स (ट्विटर) पर ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया जाएगा। यह फीचर किसके लिए होगा पेड या अनपेड यूजर्स के लिए ये अभी साफ नहीं हुआ है। अब एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऑडियो और वीडियो कॉल का इंटरफेस दिख रहा है। ट्विटर पर हम सभी ऑडियो-वीडियो कॉल कैसे कर पाएंगे, ये इस वीडियो में दिख रहा है। जिसे  Swak नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

 कॉलिंग इंटरफेस कैसा होगा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो के अलावा दो तस्वीर भी सामने आई हैं।  पहले में ऑडियो कॉल का इंटरफेस नजर आ रहा। दूसरे में वीडियो कॉल का इंटरफेस। जान लें कि दूसरे मैसेजिंग ऐप की तरह ही एक्स पर भी ऐसा ही ऑडियो-वीडियो कॉल इंटरफेस मिलेगा। इसमें  ऑडियो कॉल के दौरान स्क्रीन में माइक को बंद और ऑन के साथ स्पीकर मोड में रखने के सारे फीचर मिलेंगे। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान कैमरे को फ्रंट या बैक में स्विच कर पाएंगे

यह भी पढ़ें : 

Tags:

New ZealandSocial Mediatech newsTwitterXएक्सटेक समाचारट्विटरन्यूजीलैंडसोशल मीडिया
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue