Hindi News / Auto Technology / Which Car Is The Best In Terms Of Mileage Know Full Details About Xuv 3xo Sonet Brezza And Nexon

Compact SUV: कौन सी कार है माइलेज के मामले में सबसे बेहतर? XUV 3XO, Sonet, Brezza, और Nexon के बारें जानें पूरी डिटेल- Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Compact SUV: महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में XUV 3XO लॉन्च कर दी है। कंपनी ने एसयूवी का माइलेज भी सार्वजनिक कर दिया है। ऐसे में इस सेगमेंट में कौन सी एसयूवी कितना माइलेज देती है (कॉम्पैक्ट एसयूवी माइलेज तुलना)। हम आपको इस खबर में इसकी जानकारी दे रहे हैं। महिंद्रा […]

BY: Mahendra Pratap Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Compact SUV: महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में XUV 3XO लॉन्च कर दी है। कंपनी ने एसयूवी का माइलेज भी सार्वजनिक कर दिया है। ऐसे में इस सेगमेंट में कौन सी एसयूवी कितना माइलेज देती है (कॉम्पैक्ट एसयूवी माइलेज तुलना)। हम आपको इस खबर में इसकी जानकारी दे रहे हैं।

महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो और थ्री सिलेंडर टर्बो TGDI इंजन का विकल्प देती है। इसका सामान्य 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 111 हॉर्सपावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसका 1.2 लीटर टर्बो TGDI इंजन 131 हॉर्सपावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसमें कंपनी 1.5 लीटर क्षमता का डीजल इंजन भी दे रही है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी 17.96 से 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

Apple यूजर्स के लिए गूड न्यूज, M5 चिप के साथ लॉन्च हो सकते हैं MacBook Air और MacBook Pro, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Compact SUV:

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा को भी 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ लाती है। कंपनी की इस कार में 1462 सीसी का के-सीरीज इंजन लगा है। जिससे इसमें 100.6 पीएस की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर में 17.38 से 19.89 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

 किआ सोनेट

किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सोनेट भी पेश करती है। कंपनी की इस एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन हैं। इसमें एक लीटर का GDI पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 88 किलोवाट की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। दूसरे इंजन ऑप्शन के तौर पर कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। जो 61 किलोवाट की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके तीसरे इंजन के तौर पर डीजल ऑप्शन मिलता है। जिसमें 1.5 लीटर का CRDi इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ एसयूवी में 85 किलोवाट की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी को एक लीटर में 18.2 से 22.3 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

हुंडई वेन्यू

हुंडई ने वेन्यू को इस सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प देती है। 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन 61 किलोवाट की पावर और 113.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 88.3 किलोवाट की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसमें 1.5 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन भी है। जिससे इसमें 85 किलोवाट की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। माइलेज की बात करें तो इस एसयूवी को 17.5 से 23.7 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

टाटा नेक्सान

कंपनी टाटा नेक्सन को कई तरह के ट्रांसमिशन और इंजन विकल्पों के साथ लाती है। इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है। जो 88.2 किलोवाट की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है। यह 84.5 किलोवाट की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस एसयूवी को एक लीटर ईंधन में 17.01 से 24.08 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Maruti Suzuki: इस कार के लिए 60,000 आर्डर हैं पेंडिंग, पैसा लगाकर भी खरीदने के लिए लंबी लाइन- Indianews

Tags:

Automobile NewsHyundai VenueMaruti BrezzaTata Nexon

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue