Volkswagen Car Price Hike:- वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा दिया है। बता दें, कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को 2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे इनके मॉडलों में अधिकतम 71,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। साथ ही बता दें कि इस बढ़ोतरी में टाइगुन, वर्टस और टिगुआन मॉडल को रखा गया है और नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन की बात करें तो इसके दामों को 26,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। टाइगुन की कीमतें को इसी साल मई में बढ़ाया गया था, जिसके बाद ये 10.5 लाख रूपये से बढ़कर 11.39 लाख रुपये हो गई थी। अब एक बार फिर कीमतों में इजाफा किया गया है।
Volkswagen Car Price Hike.
पावरट्रेन के रूप में इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। एसयूवी को एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0 लीटर TSI के साथ उपलब्ध है।
वहीं, वर्टस सेडान कार की कीमतें वेरिएंट्स के हिसाब से 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच बढ़ी हैं, और कीमतें अब 11.32 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक हो गई हैं।
बता दें कि वर्टस को 1.0 TSI इंजन और 1.5 TSI इंजन के साथ लाया गया है। 1.0 लीटर TSI इंजन 113 hp की पॉवर और 178 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, दूसरे इंजन मॉडल में आपको 1.5-लीटर TSI मोटर मिलती है, जो 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस इंजन को केवल 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा गया है।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फॉक्सवैगन टिगुआन की हुई है। इसकी खरीदने के लिए अब आपको 71,000 रुपये अधिक देने होंगे। इस बढ़ोतरी के बाद टिगुआन एसयूवी की कीमत अब 33.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टिगुआन में आपको 1,984cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 12.65 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढे़:- Suzuki ने इन 6 कलर में लॉन्च किए खूबसूरत स्कूटर, आपकी फोन स्क्रीन पर भी दिखाएगा इसका मीटर – India News