Hindi News / Bihar / 12 Year Old Boy Missing Found Trapped Between Piers Of Bridge

Bihar: पुल के पिलर पर दो दिनों से फंसा है 12 साल का बच्चा, एनडीआरएफ को बुलाया गया

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar, रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के पिलर के ऊपर, दो (Bihar Rohtas Boy Missing) दिनों से लापता एक 12 वर्षीय लड़का फंसा हुआ पाया गया। लड़का खिरियांव गांव का रहने वाला है। सूचना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar, रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के पिलर के ऊपर, दो (Bihar Rohtas Boy Missing) दिनों से लापता एक 12 वर्षीय लड़का फंसा हुआ पाया गया। लड़का खिरियांव गांव का रहने वाला है। सूचना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया।

  • दो दिनों से लापता है लड़का
  • एडीआरएफ को बुलाया गया
  • राहत-बचाव का काम जारी

लड़के के पिता भोला शाह ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्थिर है और दो दिन से घर से गायब था। पिता के अनुसार, हम आस-पास के गांवों में उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। हमें 3-4 घंटे पहले फोन आया और पता चला कि वह यहां फंसा हुआ है।

मस्जिद के आगे से निकल रहा था हिंदुओं का जुलूस, अचानक हुई पत्थरबाजी, फिर जो हुआ…पुलिसवालों के भी फूल गए हाथ-पैर

Bihar

राहत बचाव अभियान जारी

एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट जयप्रकाश ने कहा कि लड़का बहुत ही गंभीर स्थिति में पुल पर फंस गया था। जयप्रकाश ने कहा, “बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और हम उसे यहीं से खाना दे रहे हैं। बचाव दल उसे जल्द ही सुरक्षित यहां लेकर आएगा।” खबरें लिखे जानें तक राहत-बचाव का काम चल रहा है।

यह भी पढ़े-

Tags:

biharIndia newsrescue operationRohtas
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue