India News (इंडिया न्यूज़), Bihar, रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के पिलर के ऊपर, दो (Bihar Rohtas Boy Missing) दिनों से लापता एक 12 वर्षीय लड़का फंसा हुआ पाया गया। लड़का खिरियांव गांव का रहने वाला है। सूचना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया।
लड़के के पिता भोला शाह ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्थिर है और दो दिन से घर से गायब था। पिता के अनुसार, हम आस-पास के गांवों में उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। हमें 3-4 घंटे पहले फोन आया और पता चला कि वह यहां फंसा हुआ है।
Bihar
#WATCH | Rohtas, Bihar: A 12-year-old child got trapped in the foot of the bridge built on a river located in Nasriganj. Rescue operation underway pic.twitter.com/r7XqVIOFO5
— ANI (@ANI) June 8, 2023
एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट जयप्रकाश ने कहा कि लड़का बहुत ही गंभीर स्थिति में पुल पर फंस गया था। जयप्रकाश ने कहा, “बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और हम उसे यहीं से खाना दे रहे हैं। बचाव दल उसे जल्द ही सुरक्षित यहां लेकर आएगा।” खबरें लिखे जानें तक राहत-बचाव का काम चल रहा है।
यह भी पढ़े-