India News (इंडिया न्यूज),Bihar Board Inter Result: आज बिहार में 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। दरअसल आज 12वीं के नतीजे घोषित होने वाले हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से 12वीं बोर्ड के नतीजे आज जारी होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये नतीजे आज दोपहर तक जारी कर दिए जाएंगे। वहीँ बोर्ड की तरफ से दोपहर 1.15 पर परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने इस बात की जानकारी दी कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की तरफ से आज यानी 25.03.2025 को दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के नतीजे सामने आ जाएंगे।
BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2025
जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। वहीँ इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट वेबसाईट http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर जारी कर दिया जाएगा। आज 12वीं कक्षा के छात्र और उनके परिवार वाले बस इसी इंतजार में हैं कि नतीजे कब और कैसे आने वाले हैं। आपको बता दें, परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन सभागार में जारी किया जाएगा।
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि 12वीं का रिजल्ट 27 मार्च को जारी होने वाला है। वहीं 10वीं बोर्ड के नतीजों के लिए 5 अप्रैल की तारीख बताई जा रही थी। लेकिन अब बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 1.15 बजे जारी कर दिए जाएंगे। अगर आप भी नहीं जानते कि किस तरह से रिजल्ट को देखना है तो आपको बताते चलें कि, अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर जाएं। फिर यहां अपने रोल नंबर और बाकी की जानकारी भरें, इसके बाद विद्यार्थी का रिजल्ट उनके सामने होगा।