Hindi News / Bihar / A Massive Collision Between A Car And A Passenger Bus Car Driver Death

कार और यात्री बस की हुई जबरदस्त टक्कर! कार चालक की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Accident: मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कार और यात्री बस के बीच जबरदस्त टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Accident: मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कार और यात्री बस के बीच जबरदस्त टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोग कार में फंसे चालक का शव बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।

Kangana Ranaut के घर पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी शख्स के निधन पर शोक में डूबा पूरा परिवार, एक्ट्रेस हुई भावुक

Bihar Board 12th Result 2025: मालामाल हो जाएंगे 12वीं बोर्ड के टॉपर्स, मिलेगी इतनी बड़ी राशि, सुनकर जश्न मानाने लगे छात्र

Road Accident

JCB मंगवाई गई घटनास्थल पर

बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे उसकी कार सामने से आ रही बस से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह तहस-नहस हो गई। ऐसे में, मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जेसीबी मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को काटकर शव को बाहर निकाला। हादसे के कारण सड़क पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा, जिससे लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस को बस चालक की तलाश

हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, और मौके का नजारा दिल दहला देने वाला था। लोग स्तब्ध थे, और कुछ लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की। साथ ही, पुलिस ने बस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों के सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिससे कई लोग अपनी जान गंवाते हैं।

Delhi Jahangirpuri News: दिल्ली में हथियार सप्लाई का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जहांगीरपुरी दंगों से भी है कनेक्शन

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newsRoad accidenttoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue