Hindi News / Bihar / Alcohol Smuggling From Nepal Using Stolen Bikes 5 Arrested With 1100 Bottles Of Alcohol

चोरी की बाइकों से नेपाल से शराब तस्करी,1100 बोतल शराब के साथ 5 गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बेला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1100 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से पांच चोरी की बाइक भी बरामद हुई हैं। खास […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बेला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1100 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से पांच चोरी की बाइक भी बरामद हुई हैं। खास बात यह है कि इन बाइकों के नंबर प्लेट, चेचिस और इंजन नंबर जानबूझकर मिटाए गए थे।

कैसे पकड़े गए तस्कर?

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

एसडीपीओ सदर-1 रामकृष्ण ने बताया कि बेला पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से सिरसिया के रास्ते सीतामढ़ी में शराब की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है। इस पर बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने सिरसिया नकटा टोल के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद पांच लोग अलग-अलग बाइकों से वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनकी बाइकों पर 1100 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई।

BPSC परीक्षा विवाद: प्रशांत किशोर और पप्पू यादव की ‘सियासी जंग’ ने बिहार में मचाई हलचल

शातिर तस्करी का खुलासा

गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामजपु व मनजीत कुमार (बबुरबन वार्ड नंबर 2), छोटू कुमार व सुजीत कुमार (नोनाही गांव), और श्रवण कुमार (धामी टोल) के रूप में हुई है। ये तस्कर चोरी की बाइकों का इस्तेमाल नेपाल से भारत में शराब पहुंचाने के लिए करते थे। बेला पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि इस कार्रवाई ने शराब माफियाओं के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की ये हरकत सरकार और पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। हालांकि, बेला पुलिस की इस सफलता से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है।

HMPV Virus पर WHO का पहला रिएक्शन आया सामने, वायरस को लेकर कर दिए कई खुलासे 

 

Tags:

Arrestcrime newsLiquorNepaliPolicesitamarhi Latest newsSitamarhi NewsSmugglers
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue