Hindi News / Bihar / Bihar Crime Newskothiya Village With A Bloody History Was Shaken Again Indiscriminate Firing On A Middle Aged Man Under Pressure To Withdraw The Case

खूनी इतिहास वाला कोठिया गांव फिर दहला, केस उठाने के दबाव में अधेड़ पर अंधाधुंध फायरिंग

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News:खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र स्थित कोठिया गांव का नाम एक समय गैंगवार और खूनी संघर्ष के लिए कुख्यात था। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से यहां शांति थी, लेकिन बुधवार को गोलीबारी की एक घटना ने फिर से इस गांव के अतीत की याद दिला दी। कोठिया गांव […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News:खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र स्थित कोठिया गांव का नाम एक समय गैंगवार और खूनी संघर्ष के लिए कुख्यात था। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से यहां शांति थी, लेकिन बुधवार को गोलीबारी की एक घटना ने फिर से इस गांव के अतीत की याद दिला दी। कोठिया गांव में बुधवार को अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें गांव के ही अधेड़ निभेश यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। इस वारदात में बालेश्वर यादव नामक शख्स के पैर में भी गोली लगी है।

केस उठाने को लेकर भिड़े अपराधी

पहले सिर धड़ से अलग, फिर शव को होलिका की आग में झोंका, जादू-टोना और बलि की ये कहानी दिल दहला देगी

घटना का कारण पुरानी रंजिश और केस उठाने का दबाव बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, एक साल पहले निभेश यादव के घर चोरी हुई थी, जिसमें विद्यार्थी यादव के बेटे पिंटूश यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन अब आरोपी पक्ष दबाव बना रहा था कि केस वापस लिया जाए। इसी विवाद के चलते बालेश्वर यादव ने निभेश यादव पर गोली चला दी।

BJP हेडक्वार्टर पहुंचे केजरीवाल, खुद गिनाए अपने घोटाले, वायरल Video पर लोगों ने ले ली मौज

कोठिया गांव एक बार फिर अपराध की ओर?

कोठिया गांव महज 7 किलोमीटर दूर खगड़िया शहर से सटा हुआ है, लेकिन यह अपराध का गढ़ माना जाता है। वर्चस्व की लड़ाई में अब तक 50 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से यहां अमन-चैन था, लेकिन बुधवार की घटना ने फिर से दहशत फैला दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात के बाद गांव में फिर से डर और तनाव का माहौल बन गया है। क्या कोठिया एक बार फिर अपराध के दलदल में फंसने वाला है? यह सवाल अब हर किसी के मन में उठ रहा है।

Tags:

biharBihar Hindi Samachar"Latest Bihar News in HindimungerBihar News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue