India News (इंडिया न्यूज), Bihar Road Accident:कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एनएच-19 पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई। महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए।
टक्कर से दहला NH-19, पिकअप के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार, शेरघाटी (गया) के रहने वाले 27 श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद पिकअप वैन से लौट रहे थे। जैसे ही वाहन मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
भगदड़ के बाद जागी सरकार! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बदले गए नियम,अब इस फॉर्मूले से काबू होगी भीड़
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, घायलों का इलाज जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस और एनएचएआई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल और दुर्गावती पीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर कुछ श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में शेरघाटी के रहने वाले काशी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। काशी सिंह की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद श्रद्धालुओं के परिजन अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।