Hindi News / Bihar / Bihar Politics Aimim Workers Filed Complaint In Court Against Giriraj Singh Know The Matter

Bihar Politics: AIMIM के कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह पर किया कोर्ट में परिवाद दायर, जानें मामला

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के किशनगंज कोर्ट में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, गिरिराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने हालिया बयान से कई संवेदनशील मुद्दों पर विवाद खड़ा किया है। AIMIM ने गिरिराज […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के किशनगंज कोर्ट में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, गिरिराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने हालिया बयान से कई संवेदनशील मुद्दों पर विवाद खड़ा किया है। AIMIM ने गिरिराज सिंह के बयान को अपनी भावनाओं पर आघात बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है।

Himachal Government: बेरोजगारों के लिए बुरी ख़बर! हजारों सरकारी विभागों के पद होंगे खत्म, CM सुक्खू का आदेश

‘देशद्रोह का आरोप नहीं भूले हैं…’, जिस मंदिर में गए कन्हैया कुमार उसे गंगाजल से धोया गया, सियासी बवाल तय!

AIMIM workers filed complaint in court against Giriraj Singh

जानें डिटेल में

मामला 22 अक्टूबर का है, जब गिरिराज सिंह ने किशनगंज में “हिंदी स्वाभिमान यात्रा” के दौरान एक भाषण दिया। साथ ही, इस भाषण में उन्होंने न सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बात की बल्कि अन्य मुद्दों पर भी बयान दिए, जिन्हें AIMIM ने आपत्तिजनक करार दिया है। AIMIM कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके बयान से सांप्रदायिक भावनाएं आहत हुई हैं, और यह समाज में विभाजन की भावना पैदा करने वाला है। इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने अपने भाषण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था, जोकि AIMIM कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। AIMIM का मानना है कि गिरिराज सिंह ने अपने बयानों से सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया है।

ऐसे नेताओं की निंदा करनी चाहिए- AIMIM

बताया जा रहा है कि, AIMIM ने गिरिराज सिंह के इन बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। इस मामले से माहौल काफी गर्माया हुआ है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इन विवादित बयानों ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मचा दी है।

Rakesh Tikait: सलमान खान को राकेश टिकैत की नसीहत, बोले- माफी मांग लें, कब टपकवा दे..

Tags:

AIMIMbihar politcsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue