संबंधित खबरें
CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर कैप्टन विवेक परिमल सस्पेंड, क्यों हुई विभागीय कार्रवाई?
Bihar Weather Update: बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम बिगड़ने का अनुमान, 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025: इंटर और मैट्रिक की तैयारियां अंतिम चरण में, जाने एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
NDA का साथ छोड़ेंगे जीतनराम मांझी! आरजेडी ने दिया खुला ऑफर, बनेगी बात?
जीतन राम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में भूचाल, एनडीए में दरार की अटकलें तेज
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Charas Recovered In Motihari: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र से 12 किलो 150 ग्राम नेपाली मादक पदार्थ चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। धरा गया तस्कर नेपाल के बारा जिले के कलैया थाना क्षेत्र का निवासी फुलमान मियां है। जब्त नेपाली मादक पदार्थ चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार नेपाली मादक पदार्थ चरस की सूचना पर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रक्सौल थाना पुलिस के साथ एसएसबी 47 बटालियन की टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया था। जिसके आलोक में रक्सौल थाना क्षेत्र के बाईपास लक्ष्मीपुर पावर ग्रिड के समीप घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नेपाल निवासी फुलमान मियां के पास से 12 किलो 150 ग्राम नेपाली मादक पदार्थ चरस जब्त किया गया। चरस जब्त करने के साथ ही एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा चरस तस्कर से पूछताछ की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि वह रक्सौल में चरस बेचता है।
बता दें, नेपाल से सटे होने की वजह से मोतिहारी और रक्सौल में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी होती है। नेपाली तस्कर इसी रास्ते से गांजा या चरस देश के दूसरे शहरों और बिहार के दूसरे जिलों में पहुंचाते हैं। इससे पहले 26 सितंबर को भारी मात्रा में गांजा जब्त करने के साथ ही 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। तब जब्त गांजे की खेप दिल्ली-हरियाणा भेजी जानी थी। वहां ‘बुआजी’ नाम की महिला के पास इसकी डिलीवरी होनी थी, हालाँकि उससे पहले ही सुगौली रेलवे स्टेशन पर दो तस्करों को पकड़ लिया गया। जब्त 6 किलो 110 ग्राम गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रूपये आकलन किया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.