Hindi News / Bihar / Chief Minister Nitish Kumars Pragati Yatra Aerial Survey And Foundation Stone Laying Of Development Schemes In Katihar

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, कटिहार में हवाई सर्वेक्षण और विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत कटिहार जिले का दौरा किया। हवाई मार्ग से कटिहार पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अमदाबाद प्रखंड स्थित गोगाबिल झील का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, नीरज कुमार बबलू और […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत कटिहार जिले का दौरा किया। हवाई मार्ग से कटिहार पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अमदाबाद प्रखंड स्थित गोगाबिल झील का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, नीरज कुमार बबलू और अन्य वरीय आईएएस अधिकारी भी मौजूद थे।

झील के हवाई सर्वेक्षण में किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने झील के हवाई सर्वेक्षण के बाद कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव में पहुंचकर कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ ग्रामीणों की समृद्धि और रोजगार सृजन से जुड़ी परियोजनाएं शामिल थीं, जिन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को बिहार सरकार की विकास कार्यों की दिशा में एक अहम कदम बताया और कहा कि राज्य सरकार विकास की गति को तेज करने के लिए निरंतर काम कर रही है।

पहले सिर धड़ से अलग, फिर शव को होलिका की आग में झोंका, जादू-टोना और बलि की ये कहानी दिल दहला देगी

CM Nitish Kumar

Bihar Politics: कुंभ हादसे पर आरजेडी का योगी सरकार पर हमला, सरकार के सामने रखी ये मांग

CM ने लोगों से की बात

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें विकास योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में समान विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। नीतीश कुमार की यह यात्रा कटिहार जिले में विकास कार्यों को गति देने और राज्य के दूर-दराज इलाकों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण साबित हुई। मुख्यमंत्री के इस दौरे से राज्य सरकार के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है, जो खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के विकास में सहायक साबित होंगे।

Bihar Teacher News: कैसी होगी स्कूलों में पढ़ाई? 4 लाख से ज्यादा शिक्षक एब्सेंट, शिक्षा विभाग में मचा हडकंप

Tags:

CM Nitish Kumar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue