Hindi News / Bihar / Child Theft Causes Commotion In Bihar Police Busy Investigating

बिहार में बच्चा चोरी करने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज)Bihar  News :  बिहार के गया जिले में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. क्या है पूरा मामला मिली जानकारी के अनुसार गया शहर के कोतवाली थाना […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Bihar  News :  बिहार के गया जिले में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है पूरा मामला

ये हैं बिहार बोर्ड 10 वीं के होनहार टॉपर्स? लड़के या लड़कियां…किसका रहा जलवा, जानें

bihar news

मिली जानकारी के अनुसार गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराजपुरी रोड स्थित मखलौतगंज मोहल्ले में एक लड़की अपने घर से निकलकर पास की एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी. जब वह सामान लेकर लौट रही थी तो अचानक एक युवक ने लड़की को पकड़ लिया और अपने साथ ले जा रहा था. लड़की ने युवक से भागने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे भागने नहीं दिया, जिसके बाद लड़की चिल्लाने लगी. लड़की की चीख सुनकर आसपास के लोग एकजुट हो गए और युवक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी.

आरोपी युवक से पूछताछ..

उसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर स्थानीय थाने के हवाले कर दिया. वहीं स्थानीय थाने की पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.वहीं मामले की  पूरी जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, लड़की के परिजनों की ओर से कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से कुछ युवक घूमते देखे जा रहे थे और आज उनमें से एक को लड़की को ले जाते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उक्त युवक की पहचान मो. इरसाद खान के रूप में हुई है।

सर्दियों में आप भी सोते समय कर रहे हैं मोजे पहनने की गलती, जान लीजिए कितना है खतरनाक, अभी से होजाएं सावधान!

 

Tags:

Bihar PoliceIndia news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue