Hindi News / Bihar / Electricity Theft Unique Ways To Steal Electricity You Will Be Surprised

बिजली चोरी करने के अनोखे तरीके…जान हैरान रहा जाएंगे

India News (इंडिया न्यूज), Electricity Theft: बिहार में शिवहर जिले के फतेहपुर और मथुरापुर इलाके से दो बड़ी बिजली चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। विद्युत विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर में जुगाड़ लगाकर चोरी से बिजली […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Electricity Theft: बिहार में शिवहर जिले के फतेहपुर और मथुरापुर इलाके से दो बड़ी बिजली चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। विद्युत विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर में जुगाड़ लगाकर चोरी से बिजली का इस्तेमाल किया और विभाग को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया।

पहला मामला

पहला मामला फतेहपुर इलाके का है, जहां आमोद कुमार नामक एक युवक ने अपने आटा चक्की मिल परिसर में बिजली चोरी की। सहायक अभियंता विवेक कुमार के मुताबिक, आमोद कुमार ने मीटर से पोल तक आने वाले तार में बायपास बना लिया था, जिससे वह चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था। विभाग ने उसे आठ लाख 37 हजार 182 रुपये का जुर्माना लगाया है और नगर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Bihar Board 12th Result 2025: मालामाल हो जाएंगे 12वीं बोर्ड के टॉपर्स, मिलेगी इतनी बड़ी राशि, सुनकर जश्न मानाने लगे छात्र

Electricity Theft

नशे में डूबता इंदौर, युवा हो रहे बर्बाद, देखे पूरी रिपोर्ट…

पिछले एक साल दस महीने से बिजली चोरी

मथुरापुर के कहतरबा गांव में भी एक युवक ने बिजली चोरी की। ऋतिक ओझा नामक आरोपी ने पिछले एक साल दस महीने से चोरी से बिजली का उपयोग किया था, जबकि विभाग ने 9 फरवरी 2023 को उसका कनेक्शन काट दिया था। विद्युत विभाग ने ऋतिक ओझा पर 55,624 रुपये का आर्थिक नुकसान होने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विद्युत विभाग ने दी चेतावनी

कनीय विद्युत अभियंता रत्नेश कुमार भास्कर ने सलेमपुर मलाही टोला में भी दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। यह सभी मामले बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान का हिस्सा हैं, जो अब तेज़ी से पूरे जिले में फैल चुका है। विद्युत विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुष्पा-2 फिल्म का शो शुरू होने से पहले सील हुआ सिनेमाघर, नगर निगम ने जारी किया था नोटिस

Tags:

Bihar Hindibihar news in hindicrime newsElectricity Theftelectricity theft newsIndia newsindia news hindiLatest Bihar News in Hindilocal newsprepet metersmart meter
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue