India News (इंडिया न्यूज), Katihar News: बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड में गरीब महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बारसोई प्रखंड के डट्टा धुमटोला गांव की प्यारी खातून और उनके पति सनोवर आलम पर यह आरोप है कि उन्होंने चीट फंड बैंक भारत फाइनेंस, एसकेएस बैंक और बंधन बैंक के नाम पर 53 महिलाओं से करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया।
मोतिहारी SP का एक्शन मोड ऑन! शादियों में अश्लीलता फैलाने या फायरिंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई
Katihar Fraud Case
ऐसे में, पीड़ित महिलाओं का कहना है कि ऋण दिलाने के नाम पर उनसे आधार कार्ड, फोटो, और अंगूठे के निशान लिए गए। लेकिन उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला। इसके बावजूद बैंकों के शाखा प्रबंधक अब उनके घर आकर कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे हैं। शाखा प्रबंधकों द्वारा जेल और कुर्की जब्ती की धमकी मिलने से महिलाएं काफी डरी हुई हैं। दूसरी तरफ, इस मामले को लेकर पीड़ित महिलाएं विधायक महबूब आलम और समाज सेविका जूही महबूब के नेतृत्व में आजमनगर थाना पहुंचीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने प्यारी खातून और उनके पति से जवाब मांगा, तो उनके परिवार ने गाली-गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
जांच के दौरान पता चला कि, प्यारी खातून और उनके पति सनोवर आलम ठगी के बाद घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके नाम पर बैंकों से 1.5 लाख से 2.2 लाख रुपये तक का ऋण लिया गया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जांच के बाद मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित महिलाओं और उनके समर्थकों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि महिलाओं को शोषण से बचाया जाए।