Hindi News /
Bihar /
Love Story Created A Big Controversy Father Paid The Price Of Love Marriage By Sacrificing His Life Case Registered Against 10 People
प्रेम कहानी ने खड़ा किया बड़ा विवाद, पिता ने जान देकर चुकाई लव मैरिज की कीमत, 10 लोगों पर मामला दर्ज
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार में प्रेम विवाह का खामियाजा 1 पिता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 18 अप्रैल 2024 को हुए प्रेम विवाह ने विवाद का रूप ले लिया, जिसका अंजाम बीते दिनों 1 पिता की गोली मारकर हत्या के रूप में […]
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार में प्रेम विवाह का खामियाजा 1 पिता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 18 अप्रैल 2024 को हुए प्रेम विवाह ने विवाद का रूप ले लिया, जिसका अंजाम बीते दिनों 1 पिता की गोली मारकर हत्या के रूप में सामने आया। मृतक के बेटे नीतीश कुमार ने इस हत्या के लिए अपनी पत्नी मौसमी के चाचा, भाई और अन्य परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।
दादाजी को लगातार धमकियां दी जाती थीं
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पिता अमरेश राय की हत्या दादाजी अवध किशोर राय के लिए की गई थी। बदमाशों ने गलती से उनके पिता को निशाना बनाया। घटना की रात अमरेश राय, महंत अवध किशोर राय की चादर ओढ़कर सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें दादाजी समझकर नजदीक से गोली मार दी। उन्होंने कहा कि दादाजी इलाके के प्रतिष्ठित मठ के महंत हैं और मठ की जमीन पर मौसमी के चाचा विनय राय और उनके परिवार ने कब्जा कर रखा है। इस कारण दादाजी को लगातार धमकियां दी जाती थीं।
अपहरण का मामला दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार के अुनासर, मौसमी उनके पड़ोसी गांव की रहने वाली हैं। मौसमी के भाई प्रशांत कुमार के साथ उनकी दोस्ती थी, जिससे उनका मौसमी के घर आना-जाना होता था। इसी दौरान मौसमी से उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे से प्रेम संबंध बनाए रखा। परिवार के दबाव और जबरन शादी कराने की कोशिशों के कारण 18 अप्रैल 2024 को मौसमी और नीतीश ने घर से भागकर शादी कर ली। इसके बाद मौसमी के परिवार ने उन पर अपहरण का मामला दर्ज कर दिया।