Hindi News / Bihar / Major Accident Of Cylinder Blast In Patna Shopkeeper Dies Many Injured

पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की बड़ी दुर्घटना! दुकानदार की मौत, कई घायल

India News (इंडिया न्यूज), Cylinder Blast: बिहार की राजधानी पटना के पटेल नगर स्थित शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, खाजा बनाने की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने की भीषण दुर्घटना से दुकान के मालिक की दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं, दो से तीन लोग […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cylinder Blast: बिहार की राजधानी पटना के पटेल नगर स्थित शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, खाजा बनाने की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने की भीषण दुर्घटना से दुकान के मालिक की दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं, दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कनाडा की टूडो सरकार अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज, बारत के इस बड़े नेता पर लगाए गंभीर आरोप, मोदी सरकार ने यूं किया पलटवार!

मस्जिद के आगे से निकल रहा था हिंदुओं का जुलूस, अचानक हुई पत्थरबाजी, फिर जो हुआ…पुलिसवालों के भी फूल गए हाथ-पैर

Patna Cylinder Blast

जानें पूरी घटना

बता दें, खाजा की यह दुकान उपेंद्र कुमार की थी। सुबह दुकान खोलते ही अंदर रखे तीन सिलेंडरों में से दो में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि सिलेंडर के कई हिस्से टूटकर आसपास बिखर गए। साथ ही, दुकान के अंदर पहले से आग लगी हुई थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
विस्फोट के कारण दुकान मालिक उपेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान का काफी हिस्सा जल चुका था। आग के कारण दुकान की इमारत के पिलर में भी बड़ी दरारें आ गईं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।

मामले पर कार्रवाई जारी

स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी, जिसके चलते विस्फोट हुआ। फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है और लोगों में डर साफ देखा जा रहा है। मृतक के शरीर को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया। आसपास के लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा जांच और नियमित निरीक्षण की मांग की है। यह घटना फिर से गैस सिलेंडरों की सही हैंडलिंग और सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर करती है।

Delhi Good News: CM अतिशी ने शुरू किया दिल्ली सोलर पोर्टल, अब हर महीने कमा पाएंगे इतने रुपये

Tags:

Bihar NewsCylinder BlastIndia newsIndia News BRlatest india newspatna newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue