बिहार

Bihar Political Crisis: इस्तीफा देने के बाद आया नीतीश का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देते हुए, नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि गठबंधन में अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखने के बाद ‘महागठबंधन’ सरकार को भंग करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, “गठबंधन के भीतर स्थितियाँ अनुकूल नहीं थीं। मैंने अपनी पार्टी के नेताओं के सभी विचारों पर विचार करने के बाद आज अपना इस्तीफा दे दिया।”

इंडिया गुट में अंदरूनी कार्यों से लोग संतुष्ट नही

नीतीश कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा से मुकाबला करने के लिए जिस इंडिया गुट का नेतृत्व किया था, वह अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस तरह से (गठबंधन में) अन्य लोग किये जा रहे सभी कार्यों का श्रेय ले रहे थे, उससे लोग संतुष्ट नहीं थे।”

‘नई सरकार का गठन किया जाएगा’

राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपने के बाद राजभवन से बाहर आते हुए उन्होंने कहा, “मैंने आज बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने राज्यपाल से सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है। चीजें ठीक से काम नहीं कर रही हैं।” उन्होंने आगे संकेत दिया कि “पिछले गठबंधन की पुरानी पार्टियाँ आज अंतिम निर्णय पर आती हैं तो भाजपा के साथ एक नए गठबंधन के तहत नई सरकार का गठन किया जाएगा।”

यह भी पढेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

2 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

7 minutes ago