India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं, जहां वह किसान सम्मान निधि का वितरण करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है। आरजेडी ने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी हर चुनावी राज्य में राजनीतिक लाभ के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बिहार को अब तक वह लाभ नहीं मिला, जितना यहां की जनता ने उनसे उम्मीद की थी। आरजेडी का आरोप है कि बजट में भी बिहार के साथ छलावा हुआ है। पार्टी ने कहा कि “हर बजट में चार एयरपोर्ट बनाने की बात दोहराई जाती है, लेकिन राशि की कोई घोषणा नहीं की जाती। यह सरकार सिर्फ पुरानी बातों को दोहराती रहती है।”
सत्ताधारी दलों का पलटवार
आरजेडी के इन आरोपों पर जेडीयू और बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू ने कहा, “प्रधानमंत्री किसानों के हित में आ रहे हैं, जमीन लिखवाने नहीं आ रहे, जैसा आरजेडी करती है।” बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि “केंद्र सरकार ने बिहार को क्या दिया है, यह प्रत्यक्ष है और प्रमाण की जरूरत नहीं है।”
विपक्ष के सवाल और सत्ता पक्ष का जवाब
विपक्ष ने प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम के बिहार आने पर उन्हें कई मुद्दों पर जवाब देना चाहिए। वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष केवल इस वजह से परेशान है क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार की आदत है और ईमानदारी से विकास होते देखना उन्हें रास नहीं आता। बिहार में 2025 के चुनावी वर्ष को देखते हुए यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी के भागलपुर दौरे ने राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी को और तेज कर दिया है। अब देखना होगा कि पीएम की इस यात्रा से बिहार की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।