Hindi News / Bihar / Preparations For The 9th Phase Of Panchayat Elections Completed

9वें चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी

बिहार के अररिया के सिकटी प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए होने हैं चुनाव इंडिया न्यूज, पटना : निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही जिला प्रशासन ने अररिया के सिकटी प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां […]

BY: Harpreet Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बिहार के अररिया के सिकटी प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए होने हैं चुनाव
इंडिया न्यूज, पटना :
निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही जिला प्रशासन ने अररिया के सिकटी प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव कार्य का विस्तृत जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि चुनाव के लिए 23 से 29 अक्टूबर तक नामांकन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के नामांकन के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक काउंटर लगाया जाएगा। वहीं वार्ड सदस्य व पंच के लिए प्रत्येक पंचायत दो-दो काउंटर लगाए जाएंगे। नामांकन शुल्क के लिए एनआर उपलब्ध है। प्रत्याशी चाहे तो एनआर कटा सकते हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से लेना होगा। प्रखंड के 14 पंचायतों के 113 भवन में194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 186 वार्ड का 186 बूथ व आठ सहायक बूथ बनाए गए हैं। बूथ से संबंधित सभी विद्यालय के एचएम को मतदान केंद्र में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस बल के लिए 108 पीसीसीपी सेंटर बनाए हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर ली गयी है, जिसका ब्यौरा जिला प्रशासन के पास भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कृत संकल्पत है। किसी को भी चुनाव के दौरान गड़बड़ी या फिर किसी तरह की हिंसा करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue