India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज पटना दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह पिछले 18 दिनों में उनका दूसरा दौरा है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका यह दौरा और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
राहुल गांधी पटना में समाजवादी नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम को दलित, पिछड़ा और गरीब तबके को साधने के लिए एक बड़ा मंच मान रही है। राहुल गांधी इस मौके पर लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और गरीबों के अधिकारों पर अपनी बात रख सकते हैं। राहुल गांधी कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पर भी जाएंगे।
Rahul Gandhi
शकील अहमद खान के 18 वर्षीय बेटे ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी, जिसको लेकर राहुल गांधी शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और परिवार से मुलाकात करेंगे। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि दलित, महादलित और पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस के पक्ष में लाया जाए। इसके लिए कांग्रेस लगातार बिहार में सक्रिय हो रही है।
बिहार की राजनीति में राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी वे बिहार में महागठबंधन को मजबूत करने के लिए नेताओं से मिल चुके हैं। इस दौरे में वे जनता से सीधे संवाद कर सकते हैं और महागठबंधन के लिए रणनीति बना सकते हैं।