India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, तेजस्वी ने इसे पूरी तरह असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के भीतर भी जोर-शोर से उठाया गया है।
‘मिथिला को अलग …’, राबड़ी देवी ने सदन में बिहार के विभाजन की उठाई मांग ; कही ये बात
Bihar Politics
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी ने लालू यादव को लेकर झूठे बयान दिए और कहा, “उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए।” तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि लालू यादव की सरकार ने ही सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिया था। तेजस्वी ने कहा, “लालू यादव ने 12% अतिपिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाकर 14% किया और राबड़ी देवी की सरकार ने इसे 18% तक बढ़ाया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण का कोटा खाली पड़ा रहा।
यह केवल तब भरा गया जब महागठबंधन की सरकार बनी। तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर आरक्षण के इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के कारण ही बीपी सिंह को आरक्षण के मुद्दे पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। वक्फ बिल पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं, तो इस असंवैधानिक बिल का समर्थन न करें और अपनी गलती सुधारें।” तेजस्वी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की है।