Hindi News / Bihar / Tejashwis Statement On The Well Being Of Cm Nitish In The Assembly Called Waqf Bill Unconstitutional

विधानसभा में CM नीतीश से हालचाल पर तेजस्वी का बयान, वक्फ बिल को बताया असंवैधानिक

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, तेजस्वी ने इसे पूरी तरह असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, तेजस्वी ने इसे पूरी तरह असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के भीतर भी जोर-शोर से उठाया गया है।

‘मिथिला को अलग …’, राबड़ी देवी ने सदन में बिहार के विभाजन की उठाई मांग ; कही ये बात

Bihar Board 12th Result 2025: मालामाल हो जाएंगे 12वीं बोर्ड के टॉपर्स, मिलेगी इतनी बड़ी राशि, सुनकर जश्न मानाने लगे छात्र

Bihar Politics

जानें डिटेल में

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी ने लालू यादव को लेकर झूठे बयान दिए और कहा, “उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए।” तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि लालू यादव की सरकार ने ही सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिया था। तेजस्वी ने कहा, “लालू यादव ने 12% अतिपिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाकर 14% किया और राबड़ी देवी की सरकार ने इसे 18% तक बढ़ाया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण का कोटा खाली पड़ा रहा।

जानें तेजस्वी यादव ने क्या कहा

यह केवल तब भरा गया जब महागठबंधन की सरकार बनी। तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर आरक्षण के इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के कारण ही बीपी सिंह को आरक्षण के मुद्दे पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। वक्फ बिल पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं, तो इस असंवैधानिक बिल का समर्थन न करें और अपनी गलती सुधारें।” तेजस्वी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की है।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez को दिए थे वसूली के पैसों से तोहफे, अब एक्ट्रेस ने उठाया ये बड़ा कदम

Tags:

Bihar CM Nitish KumarIndia newsIndia News BRlatest india newsTejahswi Yadavtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue