Hindi News / Bihar / Three Firs Registered In Mokama Firing Case Police Action Intensified Against Anant Singh And Sonu Monu

Anant Singh Attack: मोकामा फायरिंग मामले में तीन FIR दर्ज, अनंत सिंह और सोनू-मोनू के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज

India News (इंडिया न्यूज), Anant Singh Attack: बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को हुए फायरिंग कांड में पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह, उनके समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई। घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल बना […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Anant Singh Attack: बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को हुए फायरिंग कांड में पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह, उनके समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई। घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल बना और पुलिस ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया।

3 FIR किन पर हुआ दर्ज

पहला केस पुलिस ने अनंत सिंह, सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया है। दूसरा केस सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराया, जबकि तीसरी एफआईआर मुकेश नामक व्यक्ति ने सोनू-मोनू और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज कराई। मुकेश का आरोप है कि उसके घर का ताला बंद कर दिया गया था, जिसे लेकर उसने शिकायत की थी।

Bihar Board 12th Result 2025: मालामाल हो जाएंगे 12वीं बोर्ड के टॉपर्स, मिलेगी इतनी बड़ी राशि, सुनकर जश्न मानाने लगे छात्र

Anant Singh Attack

Chapra Robbey Case: छपरा में थाना प्रभारी को किया बर्खास्त! लूट मामले में हुआ एक्शन, कहां गया ड्राइवर, पढ़ें पूरी खबर

घटना के संबंध में अनंत सिंह का कहना है कि बुधवार शाम करीब 6 बजे, कुछ लोग उनके पास आए थे और बताया कि उनके घर पर ताला लगा दिया गया है और पैसों की मांग की जा रही थी। इसके बाद अनंत सिंह उनके साथ थाने जाने के लिए तैयार हो गए और खुद ताला खोलने के लिए उनके घर पहुंचे। जब वे सोनू-मोनू के घर पहुंचे, तो वहां गोलीबारी शुरू हो गई। अनंत सिंह के मुताबिक, फायरिंग केवल सोनू-मोनू के समर्थकों की तरफ से की गई।

प्रमोद कुमार ने बताया

इस मामले पर सोनू-मोनू के पिता प्रमोद कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह डर के मारे इस घटना को अंजाम दे रहे हैं, क्योंकि उनकी राजनीति अब खत्म होने वाली है। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है और मामले की जांच जारी है।

दिल्ली चुनाव से पहले संजय सिंह का बड़ा दावा! जानें कितनी सीटों पर AAP का लक्ष्य

Tags:

Anant Singh Attack
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue