Hindi News /
Bihar /
Violent Clash Between Two Parties Over Crematorium One Person Beaten To Death
मुर्दा घाट को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पीट-पीट कर एक व्यक्ति की ली जान
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गंगा के सरारी घाट पर मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में 1 व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव के संतोष मलिक के रूप […]
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गंगा के सरारी घाट पर मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में 1 व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव के संतोष मलिक के रूप में की गई है।
डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
आपको बता दें कि घटना को लेकर मृतक के भतीजा कृष्ण मलिक ने कहा कि सरारी घाट पर मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर बरोहन मलिक के बेटे रंजन मलिक से उनके चाचा की दोपहर में कहासुनी हो गई। इसी दौरान रंजन अपने लोगों के साथ आ धमका और कच्चे बांस से उनके चाचा की जमकर पिटाई कर दी। जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्हें तुंरत मौके से उठाकर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच की जा रही
जख्मी की मौत की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन ने नगर पुलिस को दी। उधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गई। वहीं, पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। 1 व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।