होम / बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करती है, केजरीवाल बोले : 'अगर मुझे भी 1 दिन के लिए CBI -ED मिले तो आधी बीजेपी जेल में मिलेगी'

बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करती है, केजरीवाल बोले : 'अगर मुझे भी 1 दिन के लिए CBI -ED मिले तो आधी बीजेपी जेल में मिलेगी'

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 24, 2022, 9:09 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जांच एजेंसियां 24 घंटे के लिए उन्हें दे दी जाएं तो बीजेपी के आधे नेता जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने MCD को 1 लाख करोड़ रुपए दिए है। सारा खा गए, अगर थोड़ा खाना कम कर दें तो कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी। ये बहुत पैसा खाते हैं। सारी एजेंसी इनके पास हैं। मुझे 24 घंटे के लिए सीबीआई और ईडी दे दो आधी से ज्यादा बीजेपी जेल के अंदर होगी।

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में घड़ी बनाने वाली कंपनी को इन्होंने पुल बनाने को दे दिया। दुनिया में ऐसा नहीं हुआ होगा। ये कहते हैं कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचारी हैं। 24 घंटे के लिए हमें सीबीआई और ईडी दे दो, फिर देखो। इनके पास जांच एजेंसियां हैं, हमारे ऊपर इतने केस किए, कुछ भी साबित कर पाए। मनीष ने शराब घोटाला कर दिया, 10 हजार करोड़ खा गया, कहां गए वो 10 हजार करोड़ रुपए. सब किया, छापे मारे कुछ नहीं निकला।

सत्येंद्र जैन वीडियो लीक मामले में दिया जवाब

जानकारी हो, वहीं तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियोज पर केजरीवाल ने कहा कि ये वीडियो कोर्ट में दिया गया, कोर्ट ने तो कोई ऑर्डर नहीं दिया।कोर्ट तय करेगा कि जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।इसका मतलब है कि जो भी सुविधाएं उनको मिल रही हैं वो जेल मैनुअल के हिसाब के मिल रही हैं। वो रोटी खा रहा है तो कह रहे हैं कि रोटी क्यों खा रहा है। अमित शाह 2010 में जेल में रहे थे, वहां उनके लिए डिलक्स जेल बनाई गई थी। खाना बाहर से आता था। ये जब-जब जेल गए इन्होंने वीवीआईपी सेवाएं लीं, इन्हें लगता है कि सब लेते होंगे, हम नहीं लेते।

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ ठीक करेंगे

दिल्ली सीएम ने ये भी कहा कि वो 5 साल में दिल्ली का कूड़ा साफ कर देंगे और 2025 तक यमुना साफ कर देंगे। 2025 के चुनाव में मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा। प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बहुत गंभीर प्रदूषण की समस्या है। प्रदूषण देश की समस्या है। केंद्र को इसका लीगल और टेक्नीकल समाधान निकालना चाहिए। दिल्ली में 5 साल में प्रदूषण कम हुआ है ,इसे लेकर हम गंभीर है। कूड़े के पहाड़ भी ठीक हो जाएंगे, जब इंसान चांद पर चला गया तो ये तो कूड़े के पहाड़ हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Parineeti Chopra: ‘बस वजन घटाया…’, परिणीति चोपड़ा ने अपनी सबसे बड़ी गलती का किया खुलासा -India News
Ankur Jain: कौन हैं टेक अरबपति अंकुर जैन? जिन्होंने पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड से रचाई शादी- Indianews
Aamir Khan: ‘रेडियो सीन के दौरान वास्तव में बिना कपड़ो के था’, आमिर खान ने फिल्म पीके की शूटिंग को लेकर किया खुलासा -India News
Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
ADVERTISEMENT