होम / MCD Mayor Election: किसी पार्षद ने उर्दू किसी ने हिंदी तो किसी ने मैथली में भी ली शपथ, कुछ ऐसा था आज सदन का हाल

MCD Mayor Election: किसी पार्षद ने उर्दू किसी ने हिंदी तो किसी ने मैथली में भी ली शपथ, कुछ ऐसा था आज सदन का हाल

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 24, 2023, 9:11 pm IST

दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव तो नही हो सका लेकिन इस दौरान सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण की शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय भाषाओं की विविधता देखने को मिली। एमसीडी के पार्षदों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, मैथिली और संस्कृत सहित कई भाषाओं में शपथ ली गई। इसमें से ज्यादातर पार्षदों ने हिंदी में शपथ ली वहीं कुछ ने अंग्रेजी में शपथ ली दूसरों ने पंजाबी, उर्दू, संस्कृत और यहां तक कि मैथिली में भी शपथ ली गई।

आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने हिंदी में शपथ ली। शैली ओबेरॉय का उनकी पार्टी के पार्षदों ने डेस्क थपथपाकर स्वागत किया और शपथ लेने के बाद ‘जय हिंद, जय भारत’ के नारे लगाए।

रेखा गुप्ता जैसे ही पार्षद के रूप में शपथ लेने के लिए उठीं, तो बीजेपी के पार्षदों ने ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया।

उर्दू, पंजाबी और मैथिली में ली गई शपथ

आप के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने उर्दू में शपथ ली उन्होंने शपथ लेने के बाद ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए।

पार्षद अंकुश नारंग ने पंजाबी में शपथ ली और इसके बाद ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के नारे लगाए।

गौरतलब है कि एक पार्षद ने तो मैथिली में शपथ भी ले ली, जिससे सभी हैरान रह गए।

बीजेपी के डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने संस्कृत में ली शपथ

रंग-बिरंगी पगड़ी पहनकर सदन में आए बीजेपी के कमल बागड़ी ने संस्कृत में शपथ ली और इसके बाद ‘जय सिया राम’ का नारा लगाए, जिसका जवाब सदन में बैठे एक सदस्य ने ‘हर हर महादेव’ से दिया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT