Hindi News / Live Update / Aamir Khans Daughter Ira Khan Gets Engaged To Boyfriend Nupur Shikhare In Italy

इरा खान ने की ब्वॉयफ्रेंड नुपुर संग सगाई की अनाउंसमेंट, प्रपोजल वीडियो किया शेयर

Ira Khan–Nupur Shikhare: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोसल मीडिया पर इरा काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपने फैंस को वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं। हाल ही […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

Ira KhanNupur Shikhare: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोसल मीडिया पर इरा काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपने फैंस को वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं।

इरा खान ने की सगाई की अनाउंसमेंट

आपको बता दें कि इस वीडियो को शएयर करते हुए इरा खान ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है। शेयर की गई वीडियो में नजर आ रहा है कि इरा खान को बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर प्रपोज कर रहे है। यह वीडियो किसी इवेंट का है, जहां पर नुपुर लोगों की भीड़ के सामने इरा को किस करते हैं। जिसके बाद घुटने के बल बैठकर वह इरा को प्रपोज करते हैं। जिसके बाद दोनों ‘यस’  बोलते हैं। इरा ने अपनी जिंदगी का ये खास पल सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘पोपाए- उसने हां कहा। इरा- हीही मैंने हां कहा।’

इरा खान ने की ब्वॉयफ्रेंड नुपुर संग सगाई की अनाउंसमेंट, प्रपोजल वीडियो किया शेयर

Ira Khan-Nupur Shikhare

देखेंं पोस्ट:-

https://www.instagram.com/reel/Ci0Vppej6Z4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9ed94ef9-f8de-4075-9b22-124a3682b02e

दो साल से कर रहे हैं डेट

बता दें कि फैंस को इरा खान की यह वीडियो बेहद पसंद आ रही है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट करके दोनों को दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है। बता दें कि साल 2020 से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपनी क्यूज और कोजी वीडियोज से दोनों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं। यह कपल दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। इस साल जून में दोनों ने अपनी दूसरी सालगिरह मनाई थी। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Also Read: Raju Srivastav Funeral: पंचतंत्र में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, भाई ने दी मुखाग्नि, ‘अमर रहे’ के लगे नारे

Tags:

Aamir KhanAamir Khan daughterBollywood Newsira khanIra Khan-Nupur ShikhareNupur Shikhare

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT