Hindi News / Live Update / Udit Narayan Grand Daughter Tvisha To Be A Singer In Future

Udit Narayan: उदित नारायण की पोती भी बनेगी सिंगर, दादा के साथ है गुनगुनाती

Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण इसी साल 24 फरवरी को पिता बने हैं। अपनी बेटी पर आदित्य खूब जान छिड़कते हैं। दादा उदित नारायण भी अपनी पोती तविशा से बेहद प्यार करते हैं। अपनी पोती तविशा से उदित नारायण को ऐसे प्यार है कि वह उसके बिना एक […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण इसी साल 24 फरवरी को पिता बने हैं। अपनी बेटी पर आदित्य खूब जान छिड़कते हैं। दादा उदित नारायण भी अपनी पोती तविशा से बेहद प्यार करते हैं। अपनी पोती तविशा से उदित नारायण को ऐसे प्यार है कि वह उसके बिना एक पल भी नहीं रह पाते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी तविशा के साथ अपनी खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है।

उदित नारायण ने अपनी पोती तविशा को लेकर कहा है कि “वह मेरी जान है। इतने सालो  के बाद हमें भगवान ने एक उपहार दिया है। हमारे जीवन में वह ढेर सारी खुशियां लेकर आई है। मेरा पूरा दिन उसी के साथ बीतता है। बहुत बार वह कुछ धुन गुनगुनाती भी है। साथ ही जोर से किक मारती है। जब भी उसे गुनगुनाते हुए सुनता हूं तो बहुत हैरानी भी होती है। मुझे इस बात का यकीन है कि एक दिन वह भी जरूर गायिका बनेगी।”

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Udit Narayan

पोती की याद में रिकॉर्ड करना होता है मुश्किल

आपको बता दें कि जब भी उदित नारायण स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करने के लिए जाते हैं तो वहां उनका बिल्कुल भी मन नहीं लगता है। उन्होंने बताया कि “मैं बहुत बार जब स्टूडियो में गाने रिकॉर्ड कर रहा होता हूं, तो मेरे लिए गाना रिकॉर्ड करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन जैसे ही गाने की रिकार्डिंग पूरी हो जाती है। तो मैं सीधे आदित्य के घर तविशा के साथ खेलने के लिए पहुंच जाता हूं।”

पोती के लिए ‘अनाड़ी’ का यह गाना गाते हैं उदित

जानकारी दे दें कि उदित नारायण अपनी पोती तविशा के लिए अक्सर फिल्म ‘अनाड़ी’ का गाना ‘छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई एक परी’ रहते हैं। ‘अनाड़ी’ के लिए उन्होंने ही ये गाना अलका याग्निक के साथ गाया था। उदित नारायण ने बताया कि “छोटी सी प्यारी सी’ मेरा सबसे पसंदीदा गाना है। अक्सर इस गीत को गा कर मैं अपनी पोती को सुनता हूं। इसके साथ ही ‘अकेले हम अकेले तुम’ का गाना ‘ओह आई लव यू डैडी’ भी अपनी पोती के लिए गाता रहता हूं। फिल्म में इस गाने को मैंने और आदित्य ने गाया था।”

Tags:

Aditya NarayanBollywood NewsUdit Narayan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue