Hindi News / Entertainment / Alia Bhatts Launched Book Has A Special Connection With Raha Wrote This Lovely Note For Her Daughter Indianews

Alia Bhatt ने लॉन्च की किताब का Raha से है खास कनेक्शन, बेटी के लिए लिखा ये प्यारा नोट -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Book Dedication To Her and Ranbir Kapoor Daughter Raha: आलिया भट्ट ने 2022 में मां बनी, जब उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने पहले बच्चे, राहा (Raha) का स्वागत किया। मां-बेटी की जोड़ी की बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिली है, जिसके साथ उन्होंने […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Book Dedication To Her and Ranbir Kapoor Daughter Raha: आलिया भट्ट ने 2022 में मां बनी, जब उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने पहले बच्चे, राहा (Raha) का स्वागत किया। मां-बेटी की जोड़ी की बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिली है, जिसके साथ उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में 16 जून को आलिया ने अपने बच्चों की किताब लॉन्च की, जिसका कनेक्शन राहा से है। अभिनेत्री के पास अपने छोटे से एक के लिए बेहद प्यारा समर्पण था।

अपनी किताब को बेटी राहा के प्रति आलिया भट्ट का समर्पण

आपको बता दे कि एक सोशल मीडिया यूजर ने आलिया भट्ट की हाल ही में लॉन्च की गई किताब से एक स्नैपशॉट साझा किया, जिसमें उनकी बेटी राहा कपूर को समर्पित किया गया था। नोट में लिखा था, “मेरी बच्ची के लिए, राहा। यह और जो कुछ भी मैं करती हूं, वह सब आपके (लाल दिल) के लिए है।”

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Alia Bhatt Daughter Raha

Shah Rukh Khan के पूर्व मेंटर भाई एरिक डिसूजा की बिगड़ी तबीयत, सुपरस्टार से मिलने का किया आग्रह, देखें वीडियो -India News

प्रशंसक अपनी बेटी के लिए आलिया के प्यार से खौफ में थे और ट्वीट के उद्धरणों और उत्तरों में उनकी प्रशंसा का प्रदर्शन किया। एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी बच्ची के लिए।” अब इस पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक माँ के रूप में आलिया के पास मेरा पूरा दिल है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘चुप रहो यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है।’

बता दें कि आलिया और रणबीर ने प्राइवेसी बनाए रखने के लिए राहा के जन्म के कुछ समय बाद तक राहा का चेहरा लोगों के सामने रिवील किया था। दरअसल, उन्होंने क्रिसमस 2023 पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी और सोशल मीडिया पर राहा की तस्वीरें छा गईं थीं। इसके अलावा आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं।

Badshah का डलास में बीच में ही बंद हुआ कॉन्सर्ट, सिंगर ने दर्शकों से मांगी माफी, जानें मामला – India News

https://twitter.com/bhattsupremacy/status/1802352780331606034

Ananya Panday और पिता चंकी ने असली Chandu Champion से की मुलाकात, मुरलीकांत पेटकर संग तस्वीर की शेयर – India News

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभिनेता वेदांग रैना के साथ अपनी आगामी फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दशहरा वीकेंड के दौरान 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा, वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। साथ ही आलिया अपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म की तैयारी भी कर रही हैं, जिसमें वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके बाद वो संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम करेंगी। महाकाव्य लव एंड वॉर क्रिसमस 2025 पर सिल्वर स्क्रीन पर हिट होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल सह-कलाकार हैं।

Tags:

Alia Bhattalia bhatt daughter rahaAlia Bhatt MoviesIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaRaha KapoorRanbir kapoortoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue