Hindi News / Trending / Along With India Now Pakistan Is Also Intoxicated By Gadar 2 Said We Belong To The Same Soil

Gadar 2: भारत के साथ अब पाकिस्तान पर भी छाया गदर 2 का नशा, कहा "हम एक ही मिट्टी के है"

India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2, दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही सनी देओल की फिल्म गदर 2 लोगों के दिलों में अपना घर बना चुकी है। वहीं फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। जिसकी वजह से फिल्म पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही है। वहीं फिल्म ने […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2, दिल्लीबॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही सनी देओल की फिल्म गदर 2 लोगों के दिलों में अपना घर बना चुकी है। वहीं फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। जिसकी वजह से फिल्म पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही है। वहीं फिल्म ने अब तक रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही बता दें की फिल्म की सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी तारीफ हो रही है और फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। जिसपर सनी देओल का रिएक्शन सामने आया है।

फिल्म कर रहीं है ताबड़तोड़ कमाई

गदर 2 लोगों के दिल के साथ ही कमाई में भी कमाल कर रही है। वहीं इस सोमवार को आजादी का जश्न मनाते हुए एक्टर ने अपनी फिल्म को प्रमोट भी किया है। जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लोगों को एक ही मिट्टी का बताया है। जिस तरह का प्याप गदर एक प्रेम कथा को मिला था, उतना ही प्यार अब गदर 2 को भी मिल रहा है। इसके साथ ही बता दें की भारत के अलावा फिल्म को पाकिस्तान में भी भरपूर प्यार मिल रहा है।

Viral Video: प्रेमी के मुंह में प्रेमिका ने डाला पूरा हाथ, फिर हो गया सत्यनाश! नजारा देख फटी रह गईं डॉक्टरों की आंखें

Gadar 2

सनी ने प्यार को देख कहीं यह बात

इसके साथ ही बता दें की बॉर्डर पार से आ रहें प्यार को देख सनी देओल का रिएक्शन भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर का कहना है कि, ‘प्यार चारों तरफ है और कोई किसी से नफरत नहीं करता है’ इसके आगे एक्टर ने कहा कि, ‘हम कलाकार हैं, हम सबके हैं’, किसी एक के नहीं हैं’

‘गदर’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी गदर-2?

जैसा की देखा जा रहा है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की तरह ही इसकी सीक्वल भी लोगों के दिलों पर तो छा गया है, लेकिन कमाई के मामले में पहले पार्ट से दूसरा पार्ट कितना आगे निकल पाता है, ये जानने का सिर्फ मेकर्स ही नहीं, बल्कि लोगों को भी इंतजार कर रहें है।

 

ये भी पढे़: झंडा फहराने पर ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर हुई हलचल

Tags:

'गदर 2'Actor Sunny DeolGadar 2gadar 2 movieIndependence daypakistanSunny Deolगदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शनसनी देओल
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue