India News (इंडिया न्यूज़), Anant & Radika Wedding Updates: आख़िरकार वो घड़ी आ ही गई जब फाइनली अम्बानी खानदान में उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ चुके हैं। पूरे घर में खुशियों की लहर सी छाई हुई हैं तो वही परिवार ला हर एक सदस्य इस ख़ुशी के पल को खुलकर महसूस कर रहा हैं। शादी से जुडी लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं तो वही शादी में आये सभी रॉयल गेस्ट्स से लेकर रॉयल फ़ूड तक हर एक चर्चाएं गलियारों में छाई हुई हैं।
शादी में फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक साथ ही बिज़नेस वर्ल्ड तक सभी मेहमानो अपनी शिरकत देते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमे कई तसवीरें भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस बिग फैट वेडिंग की हर एक तस्वीर ने सबको घेरे हुआ हैं तो वही अब दूल्हे राजा की बारात भी दुल्हनिया के दरवाज़े दस्तक दे चुकी हैं। जिससे हाल ही में एक वीडियो समने आया हैं और ये वीडियो और किसी का नहीं बल्कि अनंत की माँ नीता अम्बानी का हैं जो बेटे की बारात में झूमती हुई देखी जा सकती हैं।
शादी से पहले सबके सामने ही रोमांटिक होते दिखे Anant-Radhika, देखें वीडियो!
इस वायरल वीडियो के सामने आते ही इसने सोशल मीडिया पर कोहराम ही मचा डाला इस वीडियो में नीता अम्बानी के चेहरे पर बेटे की शादी का ग्लो साफ़ तौर पर देखा जा सकता हैं। साथ ही उनके चेहरे की ख़ुशी बता रही हैं कि वह कितनी ज़्यादा एक्साइटिड हैं।