होम / Live Update / कैंसर के डर से इस मशहूर एक्ट्रेस ने हटा दी अपनी ब्रेस्ट, युटेरस के लिए भी कही ये बात

कैंसर के डर से इस मशहूर एक्ट्रेस ने हटा दी अपनी ब्रेस्ट, युटेरस के लिए भी कही ये बात

BY: Babli • LAST UPDATED : July 4, 2024, 9:23 am IST
ADVERTISEMENT
कैंसर के डर से इस मशहूर एक्ट्रेस ने हटा दी अपनी ब्रेस्ट, युटेरस के लिए भी कही ये बात

Angelina Jolie Undergoes Double Mastectomy

India News (इंडिया न्यूज़), Angelina Jolie Undergoes Double Mastectomy: टीवी की जानी मानी अदाकारा हिना खान इन दिनों अपने कैंसर से जूंझ रही है। अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर है। इस समय एक्ट्रेस हॉस्पिटल में है और अपना ट्रीटमेंट करा रही है। इससे पहले भी बॉलीवुड से टॉलीवुड तक कई एक्ट्रेसेस बेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी है। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने कैंसर के डर से अपनी ब्रेस्ट ही हटा दी थी। जी हां, एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्होंने कैंसर तो नहीं हुआ था लेकिन होने के चांसेस थे। ऐसे में इसके डर से उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी बॉडी से ब्रेस्ट ही हटवा दी थी। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अमेरिका मॉडल और फिल्म मेकर एंजेलिना जोली है।

  • एंजेलिना जोली ने करवाई डबल मास्टेक्टॉमी ऑपरेशन
  • मां को खोने का डर नहीं रहेगा
  • युटेरस के लिए भी कही ये बात

Anant-Radhika के ममेरू सेरेमनी में बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया संग पहुंची Janhvi Kapoor, इन सेलेब्स ने भी बढ़ाई शोभा

एंजेलिना जोली ने करवाई डबल मास्टेक्टॉमी ऑपरेशन

बता दें कि करीब 11 साल पहले एंजेलिना जोली ने डबल मास्टेक्टॉमी ऑपरेशन कराया था। दरअसल उनकी मां को यूटरस का कैंसर था जिसकी वजह से 2007 में उनका निधन हो गया था। डॉक्टर ने एंजेलिना को बताया कि जेनेटिक की प्रॉब्लम की वजह से उन्हें या तो ब्रेस्ट कैंसर या युटेरस कैंसर हो सकता है। डॉक्टर के मुताबिक एंजेलिना को 87% ब्रेस्ट कैंसर और 54% तक युटेरस कैंसर होने की आशंका थी।

अली फजल की मिर्जापुर सीजन 3 से राघव जुयाल की किल तक, इस वीकेंड पर लगेगा एक्शन का तड़का

मां को खोने का डर नहीं रहेगा

रिपोर्ट की माने तो एंजेलिना इन तमाम बातों का खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें इस सच्चाई का पता चला तो वह अलर्ट हो गई और जितना हो सके खतरे को हटाने की कोशिश कर रही थी। फिर उन्होंने ऑपरेशन कराने का फैसला किया। इसकी शुरुआत ब्रेस्ट से की क्योंकि उन्हें यूटरस का कैंसर से ज्यादा ब्रेस्ट के कैंसर का खतरा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर का खतरा 5% ही रह गया था। कैंसर की वजह से अपनी मां को खोने वाली एक्ट्रेस ने कहा अब वह अपने बच्चों से कह सकती हूं कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की वजह से अपनी मां को खोने का डर नहीं रहेगा। अब वह ऐसी कोई भी चीज नहीं देख पाएंगे जिन्हें जिससे उन्हें अनकंफरटेबल महसूस हो। वैसे छोटे-छोटे सकूं और मामले निशान ही देख सकते हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं।

एंजेलिना जोली ने लिखा, उन्हें उम्मीद है कि बाकी महिलाओं को उनके एक्सपीरियंस से फायदा होगा। कैंसर शब्द अभी लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए काफी है। अपने ब्रेस्ट हटाने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा वह एक महिला से कमतर महसूस नहीं करती है। इससे उनके स्त्रीत्व पर कोई ऐसा नहीं पड़ा हैं। मेसेक्टोमी कराने वाली महिलाएं दोबारा सर्जरी से खोई ब्यूटी को हासिल कर सकती हैं। लेकिन वे महिलाएं जो बीमार नहीं हैं उनके लिए इस तरह का फैसला लेना मुश्किल है।

Juhi Chawla की सास ने रद्द किए थे एक्ट्रेस शादी के 2000 निमंत्रण, घर पर करवाया था ये काम

Tags:

Angelina JolieBreast CancerIndia newsIndia News Entertainmentlatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT