Hindi News / Entertainment / Anupam Kher Starts Series Of Indias Famous 21 Hanuman Temples Narrates The Story Of Neeb Karori Baba And Kainchi Dham

Anupam Kher ने शुरू की भारत के प्रसिद्ध 21 हनुमान मंदिर की सीरीज, सुनाई नीब करौरी बाबा और कैंची धाम की कहानी

India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher on Kainchi Dham: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी एक्टिंग के जरिए जाने जाते हैं। बता दें कि फिल्मी दुनिया के अलावा अनुपम खेर आध्यत्म की दुनिया में काफी भरोसा रखते हैं। ऐसे में अपने आध्यत्म प्रेम को मद्देनजर रखते हुए अनुपम खेर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher on Kainchi Dham: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी एक्टिंग के जरिए जाने जाते हैं। बता दें कि फिल्मी दुनिया के अलावा अनुपम खेर आध्यत्म की दुनिया में काफी भरोसा रखते हैं। ऐसे में अपने आध्यत्म प्रेम को मद्देनजर रखते हुए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रसिद्ध 21 हनुमान मंदिर की सीरीज को शुरू किया है। इस सीरीज के पहले एपिसोड में अनुपम खेर ने भगवान हनुमान के परम भक्त नीब करौरी बाबा और कैंची धाम की कहानी को सुनाया है।

अनुपम खेर ने सुनाई नीब करौरी बाबा और कैंची धाम की कहानी

आपको बता दें कि मंगलवार, 19 दिसम्बर को एक्टर अनुपम खेर ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने बीसंवी शताब्दी के महान संतों में से एक नीब करौरी बाबा की विशेषताओं के बारे में बताया है। एक्टर ने बताया कि किस तरह से अद्भुत सिद्धियों वाले इन महात्मा का नाम नीब करौरी कैसे पड़ा और कैसे नैनीताल के कैंची धाम आश्रम की स्थापना हुई। इसके अलावा नीब करौरी बाबा के चमत्कार का गाथा भी आपको अनुपम खेर के इस वीडियो में आसानी से सुनने को मिल जाएगा।

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Anupam Kher on Kainchi Dham

मार्क जुकेरबर्ग, एप्पल कंपनी और हॉलीवुड एक्ट्रेस की है आस्था

अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी भी दी कि फेसबुक के मालिक मार्क जुकेरबर्ग, एप्पल कंपनी और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स भी नीब करौरी बाबा की सिद्धियों से अवगत हैं और वो उनकी आस्था में काफी विश्वास रखते हैं। अनुपम खेर के अनुसार, इस मंदिर के दर्शन मात्र ने इन तीनों हस्तियों के जीवन को बदल के रख दिया। इस तरह से कलाकार ने इस वीडियो में नीब करौरी बाबा और कैंची धाम के इतिहास से दर्शकों का रूबरू कराया है।

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने शुरू की नई सीरीज

इस वीडियो के साथ ही अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 21 हनुमान मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी देने हेतु नई सीरीज का आरंभ किया है। फैंस अनुपम के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें हैं। साथ ही लोग अगले एपिसोड को देखने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि कैंची धाम हनुमान मंदिर के बाद नए एपिसोड में बजरंग बली के एक और खास मंदिर का गुणगान किया जाएगा।

 

Read Also:

Tags:

Anupam KherAnupam Kher VideoMark ZuckerbergNeem Karoli Baba
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue