India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher on Kainchi Dham: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी एक्टिंग के जरिए जाने जाते हैं। बता दें कि फिल्मी दुनिया के अलावा अनुपम खेर आध्यत्म की दुनिया में काफी भरोसा रखते हैं। ऐसे में अपने आध्यत्म प्रेम को मद्देनजर रखते हुए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रसिद्ध 21 हनुमान मंदिर की सीरीज को शुरू किया है। इस सीरीज के पहले एपिसोड में अनुपम खेर ने भगवान हनुमान के परम भक्त नीब करौरी बाबा और कैंची धाम की कहानी को सुनाया है।
आपको बता दें कि मंगलवार, 19 दिसम्बर को एक्टर अनुपम खेर ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने बीसंवी शताब्दी के महान संतों में से एक नीब करौरी बाबा की विशेषताओं के बारे में बताया है। एक्टर ने बताया कि किस तरह से अद्भुत सिद्धियों वाले इन महात्मा का नाम नीब करौरी कैसे पड़ा और कैसे नैनीताल के कैंची धाम आश्रम की स्थापना हुई। इसके अलावा नीब करौरी बाबा के चमत्कार का गाथा भी आपको अनुपम खेर के इस वीडियो में आसानी से सुनने को मिल जाएगा।
Anupam Kher on Kainchi Dham
अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी भी दी कि फेसबुक के मालिक मार्क जुकेरबर्ग, एप्पल कंपनी और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स भी नीब करौरी बाबा की सिद्धियों से अवगत हैं और वो उनकी आस्था में काफी विश्वास रखते हैं। अनुपम खेर के अनुसार, इस मंदिर के दर्शन मात्र ने इन तीनों हस्तियों के जीवन को बदल के रख दिया। इस तरह से कलाकार ने इस वीडियो में नीब करौरी बाबा और कैंची धाम के इतिहास से दर्शकों का रूबरू कराया है।
कहते है हनुमान जी के इस #नीबकरोरी मंदिर ने @apple के #SteveJobs और @facebook के #MarkZuckerberg का जीवन बदल दिया! हनुमान जी के इस मंदिर के इतिहास की कहानी आपको अचम्भित भी करेगी और आप इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालु भाव से भी जाएंगे।इस मंदिर का इतिहास और… pic.twitter.com/dM68rk9JYp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 19, 2023
इस वीडियो के साथ ही अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 21 हनुमान मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी देने हेतु नई सीरीज का आरंभ किया है। फैंस अनुपम के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें हैं। साथ ही लोग अगले एपिसोड को देखने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि कैंची धाम हनुमान मंदिर के बाद नए एपिसोड में बजरंग बली के एक और खास मंदिर का गुणगान किया जाएगा।
Read Also: