Hindi News / Entertainment / Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Kissed Khanzaadi Khanzaadi Said This By Pushing

Bigg Boss 17: Abhishek Kumar ने Khanzaadi को किया किस, खानजादी ने धक्का देकर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Kissed Khanzaadi: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि इस घर से कभी न खत्म होने वाले संघर्ष और ड्रामा को लेकर अपडेट सामने आते रहते हैं। हाल ही के […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Kissed Khanzaadi: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि इस घर से कभी न खत्म होने वाले संघर्ष और ड्रामा को लेकर अपडेट सामने आते रहते हैं। हाल ही के एपिसोड में तनाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया, क्योंकि इम्यूनिटी टास्क के दौरान चल रहे किचन ड्रामा ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया।

अभिषेक कुमार ने खानजादी को किया किस

हाल ही के एपिसोड में टास्क के बीच, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने खानजादी (Khanzaadi) के गालों पर किस देने की कोशिश की, जिससे दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

जब तड़प-तड़प कर जी रही थीं नरगीस, डाक्टर ने भी दे दी थी मर जाने की सलाह, फिर जो हुआ सुन आ जाएगा रोना!

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Kissed Khanzaadi

दरअसल, बिग बॉस ने खानजादी को कार्य के लिए संचालक नियुक्त किया। चुनौती के बीच, जब खानजादी ने घर के सदस्यों को संबोधित किया तो अभिषेक ने उनके गाल पर किस करने की कोशिश करके एक अनुचित कदम उठाया। वो तुरंत अभिषेक को दूर धकेलती है और उस पर चिल्लाते हुए कहती है, “क्या कर रहे हो, अभिषेक, यह गलत है, यह बेहद गलत है।” जवाब में अभिषेक ने उनसे सवाल किया, “तुम हमारा साथ क्यों नहीं दे रही?”

बिग बॉस के घर हुआ इम्यूनिटी टास्क

बिग बॉस ने सभी को इम्यूनिटी टास्क के लिए एक प्रतिनिधि चुनने के लिए कहा। इम्युनिटी टास्क के दौरान, नील के समर्थकों को नीले सैनिकों को सौंपा गया था, जबकि अरुण की टीम को लाल के साथ जाना था। अरुण की ओर से केवल मुनव्वर और समर्थ ने सक्रिय रूप से भाग लिया, क्योंकि अधिकांश घरवाले नील के पीछे खड़े थे।

राशन की वजह से खानजादी, अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा

इससे पहले एपिसोड की शुरुआत में खानजादी, अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या शर्मा के बीच किचन में लड़ाई से हुई। ऐश्वर्या ने सभी घर वालों से अपना बंटा हुआ राशन इकट्ठा करने का आग्रह किया। वह लगातार विक्की और अभिषेक को बुलाती है, लेकिन वो उसे नजरअंदाज कर देते हैं। ऐश्वर्या परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि वो उन्हें राशन नहीं देंगी।

https://twitter.com/TruthSlayer24/status/1732819231040020939

इस बात से ऐश्वर्या, अभिषेक और विक्की के बीच झगड़ा शुरू हो गया। जब विक्की ऐश्वर्या से बात करने की कोशिश करता है, तो खानज़ादी हस्तक्षेप करती है, जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है। यह टकराव तब और बढ़ गया जब खानजादी ने ऐश्वर्या की छोटी हाइट का मजाक उड़ाकर उन्हें शर्मिंदा किया।

 

Read Also:

Tags:

abhishek kumarAishwarya SharmaBigg Boss 17Bigg Boss 17 latest Updatebigg boss 17 newsBigg Boss 17 Updateisha malviyaKhanzaadiMunawar FaruquiSalman KhanTelevision

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue