Hindi News / Entertainment / Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Shared A Photo With Son Ruhaan

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बेटे रुहान संग पहली फोटो की शेयर, बेबी को प्यार से निहारते आए नजर

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Son Photo: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों पेरेंटहुड वाली लाइफ जी रहें हैं। दोनों ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने नन्हे मेहमान का नाम रुहान (Ruhaan) रखा है। रुहान को इस दुनिया […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Son Photo: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों पेरेंटहुड वाली लाइफ जी रहें हैं। दोनों ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने नन्हे मेहमान का नाम रुहान (Ruhaan) रखा है। रुहान को इस दुनिया में आए हुए आज एक महीना हो गया है। बता दें कि 21 जून, 2023 को दीपिका ने बेटे को जन्म दिया था। इस मौके पर आज यानी 21 जुलाई को दीपिका और शोएब के शहज़ादे को एक महीना पूरा होने पर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।

दीपिका और शोएब ने अपने बेटे के साथ की फोटो शेयर

आपको बता दें कि इस खास मौके पर कपल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक बहुत प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों रुहान को निहारते हुए, दुलार करते हुए नज़र आ रहें हैं। इस फोटो में दिख रहा है कि रुहान पापा की गोद में लेटे हुए हैं और मम्मी उन्हें हाथ में किस कर रही हैं। दोनों के चेहरे पर थकान नजर आ रही है, पर पेंरेंट्स बनने की खुशी भी साफ झलक रही है। ये खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए कपल ने सिर्फ Ruhaan का नाम लिखा है और दिल बनाया है। इसके साथ उन्होंने फैंस को दुआओं के लिए उनका शुक्रिय अदा भी किया है।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बेटे रुहान संग पहली फोटो की शेयर, बेबी को प्यार से निहारते आए नजर

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Son Photo

अब फैंस को नन्हे मेहमान का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल किसी व्लॉग भी रुहान का चेहरा सामने नहीं आया है।

सबा इब्राहिम के घर पर मौजूद है ये कपल

दीपिका और शोएब बेहद बिजी होने के बावजूद लगभग हर दिन की अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर कर रहें हैं। फिलहाल, ये कपल शोएब इब्राहिम की बहन यानी सबा इब्राहिम के घर रहा है क्योंकि इनके घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है। इसलिए दीपिका सबा के घर से अपने व्लॉग्स बनाकर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

 

Read Also: मनीष मल्होत्रा के शो में अनकम्फर्टेबल दिखी आलिया भट्ट, लहंगे में अजीब वॉक करने पर लोगों ने किया ट्रोल (indianews.in)

Tags:

Dipika KakarShoaib Ibrahimदीपिका कक्कड़दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिमशोएब इब्राहिम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT