Hindi News / Live Update / Disha Parmar Suffers Dengue Unbearable Pain And Sharpness All The Time Actress Disha Parmar Suffered From This Serious Disease Expressed Pain In The Post

‘असहनीय दर्द और हर समय तेज…’ एक्ट्रेस Disha Parmar को हुई ये गंभीर बीमारी, पोस्ट में दर्द किया बयां

Disha Parmar Suffers Dengue: ‘असहनीय दर्द और हर समय तेज...’ एक्ट्रेस Disha Parmar को हुई ये गंभीर बीमारी, पोस्ट में दर्द किया बयां

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), After Rahul Vaidya, Wife Disha Parmar Suffers From High Fever: टेलीविजन इंडस्ट्री के सुपरस्टार राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने जुलाई 2021 में शादी के बंधन में बंधने से पहले बिग बॉस 14 में रोमांटिक सफर शेयर किया। कुछ दिनों पहले बिग बॉस 14 के रनर-अप राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि उन्हें डेंगू हो गया है। अब इसके बाद 9 सितंबर 2024 को उनकी पत्नी दिशा परमार को भी डेंगू हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। डेंगू के कारण राहुल को गणपति उत्सव भी मिस करना पड़ा और अब उनकी पत्नी दिशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर अपने दर्द को बयां किया है।

राहुल वैद्य के बाद पत्नी दिशा परमार भी डेंगू से हुए पीड़ित

आपको बता दें कि मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने 9 सितंबर, 2024 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार भी डेंगू से पीड़ित हो गई हैं। उन्होंने एक नोट के ज़रिए इस पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की, जिसमें लिखा, “क्या यह मेरे लिए काफ़ी नहीं था कि मुझे डेंगू हो गया और दिशा भी हो गई।” इसके बाद में दिशा परमार ने राहुल की कहानी फिर से शेयर की और इस विडंबना पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें लिखा, “हमेशा साथ।”

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Rahul Vaidya Wife Disha Parmar

Ranveer Singh ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्राइवेट शादी करने को लेकर उड़ाया मज़ाक, कह दी ऐसी बात । – India News

इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहें हैं। दरअसल, इस कपल ने अलग-अलग कहानियां पोस्ट कीं, जिसमें बताया कि बीमार होने के दौरान उन्हें किस तरह का दर्द सहना पड़ा। राहुल ने एक कहानी में बताया कि उन्हें 104 डिग्री बुखार था, वहीं दिशा ने भी बताया कि उन्हें 103 डिग्री बुखार है और उन्होंने प्रार्थना की कि किसी को भी ऐसा न सहना पड़े। उन्होंने लिखा, “मैं वास्तव में आशा करती हूँ कि किसी को भी डेंगू से न गुजरना पड़े। असहनीय दर्द, हर समय 103 बुखार। सबसे बुरा।”

राहुल वैद्य और दिशा परमार का वर्कफ्रंट

दिशा परमार एक भारतीय टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, वो अपना सा और बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे धारावाहिकों से प्रसिद्धि पाई है। इस बीच, राहुल वैद्य एक गायक और संगीतकार हैं, जो इंडियन आइडल के पहले सीज़न में भी दिखाई दिए थे। अपने गानों पर काम करने के अलावा, उन्होंने शो, झूम इंडिया की मेजबानी की। उन्होंने अपनी पत्नी दिशा के साथ रियलिटी टीवी शो, बिग बॉस 14 में भी भाग लिया।

नए माता-पिता Deepika-Ranveer से मिलने अस्पताल पहुंचे Mukesh Ambani, मां-बेटी से की मुलाकात, देखें वीडियो

वैसे तो बिग बॉस 14 में राहुल और दिशा की लव-डोवी जर्नी सभी ने देखी, लेकिन इस कपल ने शो से पहले ही डेटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने 2021 में शादी की और 2023 में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान एक बेटी के माता-पिता बने। फिलहाल राहुल भारती सिंह के शो लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में कंटेस्टेंट हैं।

Tags:

dengueDisha ParmarIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaRahul VaidyaRahul Vaidya and Disha Parmartoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue