संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Farah Khan on Manish Malhotra Parties: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फराह खान काफी मुंहफट हैं और जो उनके दिल में आता है, वो उनकी जुबां पर होता है। ये बात तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जानकारी रखने वाले हर किसी को शायद पता ही है। बता दें कि इस बार फराह खान ने अपने जिगरी दोस्त और जाने-माने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की पार्टियों पर हंसते-हंसते तंज कसा है।
दरअसल, फिल्म निर्देशक ने एक मीडिया इंटरव्यू में मनीष मल्होत्रा की पार्टियों का खुलासा किया, जिसे जानकर कई लोग दंग रह गए। फराह खान ने मनीष मल्होत्रा की पार्टियों को एक तरह का फैशन शो करार दे दिया। जहां सेलिब्रेटिज उनके ही डिजाइन किए कपड़े पहनकर आते हैं, जो खुद मनीष मल्होत्रा ही पार्टी के एक दिन पहले मुहैया करवाते हैं।
आपको बता दें कि फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मनीष की पार्टी में वो खुद हर किसी को कपड़े देते हैं। लेकिन वो हमने अगले दिन वापस कर दिए। इतना ही नहीं, लोग उन्हें एडवांस में ही अपने आने की जानकारी पक्की करते हैं। साथ ही वो उनसे अपने कपड़ों के लिए रिक्वेस्ट भी कर देते हैं। ताकी वो उनके लिए वैसी ड्रेस क्रिएट कर सके। हालांकि, इसका फायदा मनीष मल्होत्रा को ही होता है। क्योंकि इससे एंटरटनेमेंट दुनिया के लोग उनके डिजाइन्स देख पाते हैं।”
फराह खान ने आगे कहा, “ये एक तरह का ए लिस्टर स्टार्स का फैशन शो होता है, जो उनके ही कपड़े पहनकर उनकी पार्टियों में आते हैं।”
मनीष मल्होत्रा अक्सर अपने घर पर सितारों के लिए पार्टियां थ्रो करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने दिवाली पार्टी रखी थी। इससे पहले गणपति उत्सव पर भी उनके घर पूजा रखी गई थी। जहां कई सितारे पहुंचे थे। हाल ही में हुई दिवाली पार्टी में इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े सितारे सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जाह्नवी कपूर समेत कई स्टार्स पहुंचे थे।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.