संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Filmfare Awards 2024, Ranbir Kapoor and Tripti Dimri Dance Video: हाल ही में हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (69th Filmfare Award) शो में सितारों का मेला देखने को मिला। इस बार इस अवॉर्ड शो का आयोजन गुजरात में किया गया, जहां 2 दिन तक सितारों ने मंच पर खूब धमाल मचाया। बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया, तो वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मंच पर ‘जमाल कुडू’ गाने पर अपने शानदार स्टेप्स दिखाए। इस अवॉर्ड शो के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।
अब इसके अलावा इस अवॉर्ड फंक्शन से रणबीर कपूर और ‘एनिमल’ के हिट होने के बाद नेशनल क्रश बनी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी के साथ मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाते हुए नजर आ रहें हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को एक चीज की काफी कमी लगी और इस वीडियो को देख शिकायत कर रहें हैं।
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर को किसी भी अवॉर्ड शो में बहुत ही कम परफॉर्म करते हुए देखा जाता है। फिल्मफेयर के मंच पर रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए सिर्फ अवॉर्ड ही नहीं लिया, बल्कि उन्होंने फिल्म में जोया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ ‘पहले भी मैं’ गाने पर परफॉर्म किया। रेडिट द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में मंच पर तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर की हॉट केमिस्ट्री दिखाते हुए नजर आए। दोनों के डांस में उनकी क्लोजनेस तो दिखी ही, लेकिन रणबीर ने गाने में तृप्ति को अपनी बाहों में भी उठा लिया।
Ranbir Kapoor and Tripti's dance performance
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip
रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी ‘एनिमल’ की तरफ फिल्मफेयर के मंच पर अपनी केमिस्ट्री दिखाने में बिल्कुल भी सक्सेसफुल नहीं हुए। दोनों की परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें हैं। खासकर तृप्ति डिमरी को उनके लो कांफिडेंस की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है बच्चों के स्कूल फंक्शन का प्रोप और कॉस्टयूम उठा लिया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है तृप्ति को सीखना चाहिए, डांस कैसे होता है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लगता है एनिमल पार्क उम्मीदों से पहले आने वाली है, इसलिए इस पेयर को इतना हाइलाइट किया जा रहा है।’
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.