Hindi News / Trending / Former Actor Of The Show Came In Support Of Asit Modi Said Asit Modi Guided Me

Mohammed Saud Mansuri On TMKOC: असित मोदी के सपोर्ट में आया शो का पूर्व एक्टर, कहा "असित मोदी ने किया मुझे गाइड"

India News (इंडिया न्यूज़), Mohammed Saud Mansuri On TMKOC, दिल्ली: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे विवाद में घिरा हुआ है। शो में काम कर चुकी जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही शो का हिस्सा रह चुके मोनिका भदौरिया इस विवाद में सामने आई थी और […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mohammed Saud Mansuri On TMKOC, दिल्ली: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे विवाद में घिरा हुआ है। शो में काम कर चुकी जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही शो का हिस्सा रह चुके मोनिका भदौरिया इस विवाद में सामने आई थी और उन्होंने भी शो मेकर्स के खिलाफ काफी कुछ बयान जारी किए है। वही इस मामले में एक एक्टर सामने आए हैं जिन्होंने तारक मेहता शो के मेकर्स का पक्ष लेते हुए बताया कि शो के सेट का माहौल कैसा था।

एक्टर ने क्या दिया बयान

बता दें की शो में काम कर चुके एक्टर मोहम्मद सौद मंसूरी ने आगे आकर तारक मेहता के शो के मेकर्स पर लगे आरोपो को बेकार कहा है उन्होंने कहा है कि “चाइल्ड एक्टर के तौर पर मैंने शो में काम किया था” एक्टर ने कहा- ‘मैंने 17 साल की एज में शो में बिट्टू का किरदार निभाया था, मैंने मेकर्स के साथ सेट पर काम किया था, पूरी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन था, ये मेरे एक्सपीरियंसेज़ में से बेस्ट एक्सपीरियंस था, इस शो से जुड़े सभी लोग मेरे फैमिली मेंबर जैसे बन गए थे, उस सेट के माहौल में बहुत पॉजिटिविटी थी, कोई स्ट्रेस नहीं था’

हे भगवान! अस्पताल में पैदा हुई ऐसी बच्ची, चीख पड़ा डॉक्टर, फटी रह गईं नर्स की आंखें

Mohammed Saud Mansuri On TMKOC

असित मोदी ने किया गाइड

मामले के मुताबिक असित मोदी पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर एक्टर ने कहा- “असित सर मेरे मेंटर रहे हैं, मैं सेट पर नया था, वो हर हफ्ते सेट पर आते थे और मुझे गाइड किया करते थे, वह हमें बताते थे कि हम कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए सही रास्ते पर चल रहे हैं कि नहीं, ऑडियंस से कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं इसपर हम डिसकस करते थे,

उन्होंने बहुत करीब से मेरी मदद की है, वह बहुत ही दयालु किस्म के शख्स हैं, मेरे लिए उन बातों पर विश्वास करना मुश्किल है जो लोग उनके बारे में कह रहे हैं और इल्जाम लगा रहे हैं, मुझे याद है कि मैं एक पार्टी में था, उन्हीं के साथ में उस पार्टी में गया था, मुझे नहीं लगता कि वे कभी भी किसी के साथ ऐसा कर सकते हैं, मुझे नहीं पता कि इस तरह के आरोपों के पीछे क्या मेंटैलिटी है”

 

ये भी पढ़े: अमेरिका में होने वाला प्रीमियर हुआ रद्द, आदिपुरुष के लिए क्या हो सकता है फैंस का रिएक्शन

Tags:

asit modiJennifer mistrytaarak mehtaTaarak Mehta Ka Ooltah ChashmahTmkocतारक मेहता का उल्टा चश्मा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue