Hindi News / Live Update / How Educated Is Mukesh Ambanis Younger Son Anant Ambani His New Daughter In Law Radhika Is Also Not Far Behind

कितना पढ़े लिखें है Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani, नई बहू राधिका भी नहीं है पीछे

कितना पढ़े लिखें है Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani, नई बहू राधिका भी नहीं है पीछे | How educated is Mukesh Ambani's younger son Anant Ambani, his new daughter-in-law Radhika is also not far behind

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Qualification: आज 12 जुलाई को देश की सबसे शख्सियत मुकेश के बेटे अनंत अंबानी आज 12 जुलाई को अपने प्यार राधिका मर्चेंट से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी शादी से पहले अंबानी और मर्चेंट अपने मिलन की याद में कई प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट कर रहें हैं। बता दें कि शादी से पहले इस कपल ने अपनी मेहंदी और संगीत की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। अब इस जोड़े की शादी का तीन दिन का फंक्शन 12-14 जुलाई तक मुंबई में ही रखा जाएगा। शादी के बाद के सारे प्रोगाम मुबंई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेक्स में स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में होंगे।

  • कितना पढ़े लिखें हैं अनंत अंबानी
  • न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है राधिका

Sarfira Movie Review: आखों से आसू ले आएगी अक्षय की सरफिरा, राधिका मदान ने भी दिखाया अपना जादू

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Anant Ambani and Radhika Merchant Qualification

कितना पढ़े लिखें हैं अनंत अंबानी

यहां हम शादी के बंधन में बंधने जा रहे 29 साल के अनंत अंबानी की पढ़ाई के बारे में बताने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे लाडले अंनत अंबानी आखिर कितना पढ़े लिखें हैं। अनंत अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही पूरी की है। जो खूद उनका परिवार का स्कुल है। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए और अपने आगे की पढ़ाई उन्होंने विदेश से पूरी की है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ली है।

बेटे की शाही शादी में कितना उड़ा रहे हैं Mukesh Ambani, खर्चा जान उड़ जाएगी रातों की नींद

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है राधिका

ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद अनंत ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में एंट्री ली और तबसे अपने पिता के साथ काम में हाथ बढ़ाया है। शुरुआत में अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में जिम्मेदारी दी गई थीय़ इसके बाद उन्होंने ग्रुप का न्यू एनर्जी कारोबार को संभालना शुरू कर दिया है। अब वह रिलायंस फाउंडेशन में भी शामिल हैं और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन के को-ऑनर भी हैं। वहीं अगर होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट की बात करें तो उन्होंने भी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है।

Indian 2 FIRST Review Out: इंडियन 2 ने फैंस की उम्मीदों को तोड़ा, सोशल मीडिया पर आया ऐसा रिव्यू

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsMukesh Ambani Sonnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue