India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan, दिल्ली: साल 2000 में आई फिल्म “कहो ना प्यार है” सभी की पसंदीदा फिल्म थी। इसके अंदर एक प्यारे बच्चे का किरदार भी था। तो ऋतिक रोशन के भाई का किरदार था। इस पिक्चर की रिलीज करीब 24 साल पहले हुई थी। इतने सालों बाद वह चाइल्ड एक्टर अब बड़ा हो चुका है। ऐसे में उसे देखकर पहचाना भी मुश्किल है कि वह वही बच्चा है जिसने इस फिल्म में काम किया था। फिल्म में उसका नाम अमित था जो अब बड़ा हो चुका है।
क्या जीजा साले के बीज हुई अनबन? Aayush Sharma ने Salman से दूरी का बताया सच – Indianews
Hrithik Roshan
बता दे की “कहो ना प्यार है” में ऋतिक रोशन के भाई का किरदार निभाने वाले बच्चे का नाम अभिषेक शर्मा है। जिसने अमित का किरदार निभाया था और उसे किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। ये चाइल्ड एक्टर कई टीवी शो में भी भूमिका निभा चुका है। अभिषेक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीर शेयर भी करते हैं।
क्या है Karisma का सही नाम? Kareena ने राज का किया खुलासा
बताओ चाइल्ड एक्टर “कहो ना प्यार” से सभी का दिल जीतने के बाद उन्होंने “मिले जब हम तुम” टीवी शो से डेब्यू किया था। यह शो साल 2008 में आया, इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया जिसमें “हीरो गायब मोड ऑन”, “दिल दिया गल्ला”, “पंड्या स्टोरी” जैसे नाम के शो शामिल हुए। अभिषेक अब शादीशुदा हो चुके हैं उन्होंने साल 2022 में कानन शर्मा से शादी की और उनकी शादी की तस्वीर की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।