होम / IIFA Awards 2023: गंगूबाई काठियावाड़ी ने जीते सबसे ज्यादा IIFA Awards, सामने आई पूरी लिस्ट

IIFA Awards 2023: गंगूबाई काठियावाड़ी ने जीते सबसे ज्यादा IIFA Awards, सामने आई पूरी लिस्ट

Divya Gautam • LAST UPDATED : May 27, 2023, 5:33 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), IIFA Awards 2023: अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स की धूम मची है। बॉलीवुड सितारों से सजी इस शाम में नाच, गाना, म्यूजिक और ब्लोक्बस्टर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इस बीच आईफा से जुड़ा टेक्निकल अवॉर्ड शो आयोजित किया गया जिसके विनर्स की घोषणा हो चुकी है। सितारों के लुक से लेकर वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वहीं, आईफा ने इस शो के टेक्निकल अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट कर दी है।

गंगुबाई को मिले सबसे ज्यादा अवार्ड

तकनीकी पुरस्कारों की कुल नौ कैटेगरी है, जिसमें सिनेमाटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, साउंड डिजाइन, कोरियोग्राफी, एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट्स, बैकग्राउंड स्कोर और साउंड मिक्सिंग शामिल है। विनर्स की लिस्ट में आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को सबसे ज्यादा अवार्ड मिले है।

आईफा टेक्निकल अवॉर्ड्स विनर्स लिस्ट

संजय लीला भंसाली कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को तीन कैटेगरी में अवॉर्ड मिले है बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी, बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ और बेस्ट डायलॉग्स की कैटेगरी में उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया को अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट कोरियोग्राफी

बॉस्को सीजर (भूलभुलैया 2)

बेस्ट साउंड डिजाइन

मंदार कुलकर्णी (भूलभुलैया 2)

बेस्ट एडिटिंग

संदीप फ्रांसिस (दृश्यम 2)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल)

DNEG, रिडिफाइन (ब्रह्मास्त्र)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

सैम सीएस (विक्रम वेधा)

बेस्ट साउंड मिक्सिंग

गुंजन ए साह, बोलॉय कुमार डोलाई और राहुल करपे (मोनिका ओ माय डार्लिंग)

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor: ‘कल होना हो’ के लिए करीना कपूर थी पहली चॉइस, करीना ने क्यों किया फिल्म से इंकार?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT