Hindi News / Trending / Indian Air Force Special Films Watch These Wonderful Bollywood Films On Air Force Day Patriotism Will Awaken In Your Heart

Indian Air Force Special Films: एयरफोर्स डे पर देखें बॉलीवुड की ये शानदार फिल्में, दिल में जागेगी देश भक्ति

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Air Force Special Films, दिल्ली: आज यानी की 8 अक्टूबर को पूरा देश हर साल एयर फोर्स डे को सेलिब्रेट करता है। इस खास दिन पर हमारे देश के एयर फोर्स जवानों को सम्मानित किया जाता है। साथ ही उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मान के साथ प्रोत्साहन भी मिलता है। […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Air Force Special Films, दिल्ली: आज यानी की 8 अक्टूबर को पूरा देश हर साल एयर फोर्स डे को सेलिब्रेट करता है। इस खास दिन पर हमारे देश के एयर फोर्स जवानों को सम्मानित किया जाता है। साथ ही उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मान के साथ प्रोत्साहन भी मिलता है। वही आज की खास मौके पर जाने की आप कौन सी बॉलीवुड फिल्म को देख सकते हैं।

वीर जारा

फिल्म वीर जारा में इंडियन पायलट की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें वीर और एक पाकिस्तानी लड़की जारा की प्रेम कहानी है। वीर अपने कई साल पाकिस्तान की जेल में बताता है और जारा भारत के गांव में उसका इंतजार करते-करते मर जाती है।

बच्चों के लिए महिला ने ‘सुपर पावर’ अमेरिका को दिखाया ठेंगा, भारत आकर की परवरिश, अब सोशल मीडिया पर खोला राज!

Indian Air Force Special Films

मौसम

फिल्म मौसम एक पंजाबी आदमी हरिंदर की प्रेम कहानी के बारे में है। जिसको कश्मीरी लड़की आयात से प्यार हो जाता है। वह कई सालों तक अलग-अलग रहते हैं। जिसके बाद मिलते हैं।

गुंजन सक्सेना

गुंजन सक्सेना एक लड़की की सपनों की कहानी है। जिसमें वह एयरफोर्स में पायलट बनने का सपना देखते हैं और कई मुश्किलों के बाद उसे पूरा करती है। इसके साथ ही कारगिल युद्ध में भी उनका योगदान रहता है।

रंग दे बसंती

रंग दे बसंती एक ब्रिटिश फिल्म स्टूडेंट के भारत ट्रैवल करने की कहानी के ऊपर आधारित है। जिसमें 5 फ्रीडम फाइटर के बारे में बताया गया है।

भुज: भारत का गौरव

भुज: भारत का गौरव की कहानी आईएफ के लीडर विजय के ऊपर है। जिन्होंने मिशन से 300 महिलाओं की इंडो-पाकिस्तान 1971 के युद्ध के दौरान मदद की थी।

रनवे 34

रनवे 34 एक पायलट की कहानी है। जो अपनी जान की बाजी लगाकर तिरुवनंतपुरम में लोगों की जान बचाता है।

टैंगो चार्ली

फिल्म टैंगो चार्ली मिलिट्री के जवानों के ऊपर की कहानी है। जिसमें प्रेम कहानी के साथ रोमांच और जुस है।

अग्निपंख

अग्निपंख 13 एयर फोर्स पायलट की कहानी है। जो पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

India newsIndia News EntertainmentIndian Air Force Daymausam
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue