होम / Kalki 2898 AD X Review: सिनेमा घरों में रिलीज हुई कल्कि 2898 AD, X पर फैंस ने शेयर किए रिव्यू

Kalki 2898 AD X Review: सिनेमा घरों में रिलीज हुई कल्कि 2898 AD, X पर फैंस ने शेयर किए रिव्यू

Simran Singh • LAST UPDATED : June 27, 2024, 9:33 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Kalki 2898 AD X Review: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ आज गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी समेत कई सितारे हैं। 600 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो कन्फर्म हो चुका है। वहीं अअब सोशल मीडिया पर जनता अपने रिव्यू दे रही है।

इतनी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

कल्कि 2898 AD एक भारतीय डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है। इसे पांच भाषाओं- तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। बाद में इसे अंग्रेजी में रिलीज करने की योजना है। कहानी हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म माना जा रहा है।

फैंस ने X पर दिया फिल्म का रिव्यू

9 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। बुधवार तक ओपनिंग डे के लिए 14 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके थे और ऐसा करने वाली यह इस साल की पहली भारतीय फिल्म है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 38.41 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं अब फैंस लगातार इसको लेकर अपना X रिव्यू भी शेयर करने लगें है।

एक यूजर ने X पर अपने रिव्यू को शेयर करते हुए लिखा, “पहला हाफ पूरा हुआ : आह वर्ल्ड बिल्डिंग्स असला, हॉलीवुड की एह मातरम तकुवा कदु मन टॉलीवुड। इंटरवल सीन की पूनाकालू ओस्टे मैंगा नॉर्थ वल्लकी, दूसरे हाफ के लिए बेहतरीन सेटअप…”

वहीं एक और एक दर्शक ने रिव्यू दिया और लिखा, “आखिरी 30 मिनट रोंगटे खड़े कर देने वाले थो पोथारू
ई लेक्का थो बाहुबली आउट”

एक फैन ने लिखा, “#Kalki2898ADReview @SrBachchan, सर, इस ब्रह्मांड में कोई और अश्वत्थामा की भूमिका में आपकी तरह फिट नहीं हो सकता। @nagashwin7 तेलुगु निर्देशकों के अलावा कोई और बड़े पर्दे पर पौराणिक कथाओं को नहीं छू सकता हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद। #Prabhas कोई भी बॉक्स ऑफिस को नहीं छू सकता।”

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT