संबंधित खबरें
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Mannara on Sister Priyanka and Parineeti Chopra: सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर अब तक कईं खबरें सामने आ चुकी है। बता दें कि इस घर में बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा (Mannara Chopra) भी मौजूद हैं। शो में मन्नारा अपनी बहनों के बारे में बात करने से बचती हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल, मन्नारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की बुआ की बेटी हैं।
एक पुराने इंटरव्यू में वो बता चुकी हैं कि वो 14 कजन्स हैं और एक-दूसरे से काफी क्लोज हैं। मन्नारा ने बताया था कि उनका एक वॉट्सऐप ग्रुप है, जिसमें लाइफ के सारे अपडेट्स शेयर करने होते हैं।
आपको बता दें कि मन्नारा चोपड़ा का असली नाम बार्बी हांडा है। उनकी मां और प्रियंका-परिणीति के पिता भाई-बहन हैं। 2018 में एक इंटरव्यू में मन्नारा ने कहा था, “हम काफी करीब हैं और हमेशा एक-दूसरे के टच में रहते हैं। हम 14 भाई-बहन हैं। हमारा फैमिली कजन्स ग्रुप है जिसका नाम है ‘The Chopras’। हमें पता रहता है कि एक-दूसरे की जिंदगी में क्या हो रहा है। हम जहां भी हों फोटोज शेयर करना जरूरी है। हममें से कुछ कजंस लगातार ट्रैवल करते रहते हैं। तो हम अपनी ट्रिप्स की फोटोज शेयर करते हैं।”
बहन मन्नारा को विश करने के लिए प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा स्टोरी पर उनके साथ बचपन की फोटो लगाई। इसके साथ में गुडलक भी लिखा था। प्रियंका की ये फोटो साल 2000 के मिस वर्ल्ड पीजेंट की थी। मन्नारा जब बिग बॉस 17 में पहुंचीं तो मुन्नवर ने उनसे प्रियंका-परिणीति से रिश्ता पूछा था। मन्नारा ने ठीक से जवाब नहीं दिया बस बताया था कि वो उनके मामा की बेटियां हैं।
शो में आने से पहले मन्नारा ने बताया था कि वो परिणीति और प्रियंका से कोई सलाह लेकर नहीं आईं। एक इंटरव्यू में मन्नारा ने कहा था, “मेरी फैमिली में किसी को नहीं पता कि मेरा बिग बॉस में जाने का प्लान है। मैं जीवन में जो भी फैसला लेती हूं, वो मेरा होता है, किसी से डिसकस करके या प्रभावित होकर नहीं करती।” मन्नारा ने ये भी कहा था कि उनकी जिंदगी में ज्यादातर काम उनको उनके दम पर मिला है। साथ ही उन्हें खुद पर प्राउड है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.