Hindi News / Breaking / Mr Bachchan Poster New Poster Of Mr Bachchan Released Actor Looks Like Amitabh Bachchan

Mr Bachchan Poster: मिस्टर बच्चन का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अमिताभ बच्चन की तरह नजर आए एक्टर

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Mr Bachchan Poster, दिल्ली: साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन का पोस्टर रिवील कर दिया है। पोस्ट में रवि का लुक बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से मैच होता हुआ दिखे जा सकता है।फिल्म के पोस्टर में एक्टर ब्लैक टीशर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Mr Bachchan Poster, दिल्ली: साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन का पोस्टर रिवील कर दिया है। पोस्ट में रवि का लुक बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से मैच होता हुआ दिखे जा सकता है।फिल्म के पोस्टर में एक्टर ब्लैक टीशर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक शेड्स लगाए बाइक पर बैठे सीरीयस लुक में नजर आ रहे है। उनकी लंबी मूंछें और उनका हेयरकट 70 और 80 के दौर के अमिताभ बच्चन से मैच कर रही है।

देखें खास पोस्टर

वहीं पोस्टर को देख कर एक इशारा तो मिल रह है कि फिल्म अमिताभ बच्चन से इंस्पायरड है। पोस्टर में नाम के साथ अमिताभ बच्चन का डायलॉग- नाम तो सुना होगा लिखा हुआ है। इसके साथ ही बता दें कि रवि तेजा अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और अब जब अपने आइडियल के नाम और लुक के साथ उनकी नई फिल्म आ रही है। तो उन्होंने इसपर खुशी जताई है। रवि ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- नाम तो सुना होगा। मेरे पसंदीदा अमिताभ बच्चन साहब के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है।

Mr Bachchan Poster: मिस्टर बच्चन का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अमिताभ बच्चन की तरह नजर आए एक्टर

Mr Bachchan Poster

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

रवि तेजा और हरीश शंकर साथ आएंगे नजर

इस फिल्म में रवि तेजा और हरीश शंकर को तीसरी बार साथ काम करते हुए नजर आ रहे है। इससे पहले वे शॉक और मिरापाके में एक साथ काम कर चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म में भाग्यश्री बोरसे मिस्टर बच्चन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी। ये एक तेलुगू फिल्म है जिसके साथ भाग्यश्री बोरसे अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही है। इसके साथ ही फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएंगा।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Amitabh BachchanIndia News EntertainmentRavi Tejaअमिताभ बच्चन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT