Hindi News / Live Update / Neil Nitin Mukesh Cried For Hours After Hearing About The Kolkata Rape Murder Case Expressed Concern For His Daughter Indianews

कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले की घटना सुन घंटे तक रोते रहे Neil Nitin Mukesh, अपनी बेटी को लेकर जताई चिंता

कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले की घटना सुन घंटे तक रोते रहे Neil Nitin Mukesh, अपनी बेटी को लेकर जताई चिंता । Neil Nitin Mukesh cried for hours after hearing about the Kolkata rape-murder case, expressed concern for his daughter -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Neil Nitin Mukesh on Kolkata Doctor Case: कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में काफी विरोध और आक्रोश देखा गया है। अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने घटना के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह यह खबर सुनकर भावुक हो गए थे और घंटों रोते रहे और अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचते रहे।

नील नितिन मुकेश ने कोलकाता की दर्दनाक घटना पर जताया दुख

आपको बता दें कि उन्होंने दुखद घटना में न्याय की मांग कर रहे, चल रहे विरोध प्रदर्शनों के प्रति गहरी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया। एक रिपोर्ट में नील नितिन मुकेश ने कहा, “पहली बार जब मैंने यह खबर सुनी तो मैं घर पर अकेला था। मेरी पत्नी और बेटी अपनी मां के घर गई हुई थीं। मैं अकेला घर पर था और जैसे ही मैंने खबर सुनी, मेरी आंखों में आंसू थे और मैं एक घंटा उदास होकर रोया था और मुझे याद है कि मैंने अपनी पत्नी को फोन किया और उससे बात करने की कोशिश की।”

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Neil Nitin Mukesh on Kolkata Doctor Case

मन्नत, जलसा और गैलेक्सी से भी मंहगा है इस स्टार का बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश- India News

नील नितिन मुकेश ने आगे कहा कि एक पिता के रूप में वो अक्सर अपनी बेटी के बारे में सोचते हैं और चल रहे परिदृश्य के साथ, वह उसके भविष्य के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं एक भावुक व्यक्ति हूं, जितना भी लोग मुझे जानते हैं। उन्हें पता है कि मैं एक परिवार उन्मुख बंदा हूं। मैं हमेशा अपनी बेटी के साथ रील शेयर करता हूं, इसलिए निश्चित रूप से कोई सोचने की कोशिश करता है। हर पिता की तरह मैं भी अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचता हूं, कल वो बड़ी होगी, क्या करेगी, डर लगता है।”

अस्पताल में भर्ती हुईं Urvashi Rautela, वीडियो शेयर कर बोलीं- मेरे लिए प्रार्थना करें- India News

नील नितिन मुकेश की शादी और वर्कफ्रंट

बता दें कि एक्टर नील नितिन मुकेश ने साल 2017 में अपने परिवार की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से रुक्मिणी सहाय से शादी की। इसके अगले साल उन्होंने अपनी पहली संतान, एक बेटी, नूरवी नील मुकेश का स्वागत किया। नील नितिन मुकेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2023 की साउथ फिल्म बांद्रा में देखा गया था, जिसमें तमन्ना भाटिया, ममता मोहनदास, दिलीप, डिनो मोरिया और अन्य ने अभिनय किया था।

Tags:

India News EntertainmentindianewsKolkata Rape Murder Caselatest india newsneil nitin mukeshnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue